इन ट्रिक्स की मदद से कार की साफ-सफाई करने पर नहीं होगी मुश्किल, आजमाकर देखें
क्या है खबर?
कई लोगों को कार की सफाई करना बहुत मुश्किल भरा काम लगता हैं। शायद इसी वजह से कई लोग कार की सफाई के लिए अलग से किसी को नियुक्त कर लेते हैं।
अगर आप भी अब तक ऐसा करते आए हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, अगर आप चाहें तो कुछ क्लीनिंग ट्रिक्स के जरिए कार को मिनटों में साफ कर सकते हैं और कार क्लीनिंग के पैसे भी बचा सकते हैं। आइये जानते हैं।
#1
कार के एयरवेंट्स की ऐसे करें सफाई
अगर आपके कार में एयरवेंट्स मौजूद है तो उनकी सफाई जरूर करनी चाहिए। दरअसल, अगर एयरवेंट्स में धूल-मिट्टी जम जाए तो कार में सांस लेना हानिकारक हो जाता है। इसलिए इसकी नियमित रूप से सफाई करना बेहद जरूरी है।
एयरवेंट्स को साफ करने के लिए आप छोटे फोम ब्रश की मदद ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कार की सफाई करने से पहले आप अपने ब्रश को भी जरूर साफ कर लें।
#2
टूथब्रश करेगा आपकी कार की अंदरूनी सफाई
टूथब्रश आपकी कार की अंदरूनी साफ-सफाई करने में काफी मदद कर सकता है। दरअसल, कार में ऐसे कई छोटे-छोटे पार्ट और बटन आदि होते हैं जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल होता है।
लेकिन अगर आप इन जगहों की सफाई के लिए एक साफ टूथब्रश की मदद लेंगे तो आप उन सभी छोटे हिस्सों को आसानी से साफ कर पाएंगे, जिन पर आप अभी तक ध्यान नहीं देते थे।
#3
कार के डैशबोर्ड और सीट को साफ करने का तरीका
डैशबोर्ड को चमकाने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस एक कपड़े या तौलिये में ऑलिव ऑयल का थोड़ा छिड़काव करके उससे डैशबोर्ड को साफ कर दें। इससे आपका डैशबोर्ड फिर से नया जैसा हो जाएगा।
इसके अलावा कार की सीट को साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं। यकीन मानिए इससे आपको अपनी कार साफ करने में बहुत कम समय लगेगा।
#4
कार की हैडलाइट और शीशों को ऐसे रखें साफ
कार की हैडलाइट को साफ करना भी काफी आसान है। आप व्हाइटनिंग टूथपेस्ट को इनके ऊपर लगाकर स्क्रब करें और फिर इसे धोकर सूखने दें। यकीनन इससे आपकी कार की हैडलाइट एकदम चमक जाएगी।
इसके अलावा अगर बात कार के शीशों की करें तो उनको भी आप बेहद आसान तरीके से हमेशा साफ रख सकते हैं। कार के शीशों की सफाई लिए आपको बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करना होगा।