
दिवाली पर अपने दोस्तों और करीबियों को दें ये उपहार, हो जाएंगे खुश
क्या है खबर?
कुछ ही दिनों बाद दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन लोग दोस्तों और परिवार के साथ मौज-मस्ती करते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं।
ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इस दिवाली दोस्तों और करीबियों को उपहार में ऐसा क्या दिया जाए, जो उन्हें अच्छा और खास लगे।
चलिए फिर आज हम आपकी मदद के लिए दिवाली पर देने के लिए कुछ गिफ्ट आइडिया बताते हैं, जिन्हें देखकर आपके प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
#1
खुद से तैयार करें गिफ्ट हैम्पर
आप दिवाली पर अपने दोस्तों को उपहार में खुद से हैम्पर तैयार करके दे सकते हैं। इसमें आप अपने मुताबिक अलग-अलग चीजों को शामिल कर सकते हैं।
अगर आप यह उपहार किसी महिला मित्र को दे रही हैं तो इसमें त्वचा की देखभाल वाले उत्पाद, बालों की देखभाल के लिए जरूरी चीजें, खान-पान से जुड़ी चीजें और सुगंधित मोमबत्तियां आदि शामिल कर सकती हैं।
आप अलग-अलग लोगों की रुचियों के मुताबिक हैम्पर में और चीजें भी शामिल कर सकते हैं।
#2
हस्तनिर्मित दिवाली से जुड़ी चीजें
अगर आपको क्राफ्ट का शौक है तो दिवाली पर अपने करीबियों को खुद से बनाई गई चीजों को उपहार में दें।
इसमें आपका प्यार और मेहनत दोनों शामिल होती है इसलिए इस उपहार की बात बाजारों में मिलने वाली चीजों से अलग होती है।
इसके लिए हस्तनिर्मित दीये, रंगोली स्टेंसिल या पेंटिंग आदि बनाएं और अपने करीबियों को उपहार में दें।
ये उपहार दिवाली के उत्सव के माहौल को बढ़ाने में मददगार हैं।
#3
कस्टमाइज्ड गिफ्ट
दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं।
इसमें यादगार तस्वीरों के साथ फोटोफ्रेम और कस्टमाइज्ड घर की सजावट वाली चीजें और फैशन एसेसरीज, जिसमें विशेष संदेश लिखा हो, दिया जा सकता है।
इसके अलावा अगर आप कुछ अलग-सा उपहार देख रहे हैं तो इसके लिए आप कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी दे सकते हैं।
ये सभी उपहार कम दामों में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
#4
पर्यावरण के अनुकूल उपहार
पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए इस दिवाली अपने करीबियों को पर्यावरण के अनुकूल उपहार का विकल्प चुनें।
इसके लिए आप गमले में लगे पौधे, जैविक त्वचा की देखभाल वाले उत्पाद और पर्यावरण के अनुकूल शॉपिंग बैग आदि चीजें उपहार में दें।
ये उपहार पर्यावरण और आपके करीबियों के प्रति भलाई, दोनों के लिए आपकी चिंता को दर्शाते हैं।
आप पर्यावरण के अनुकूल ये बैग भी उपहार में दे सकते हैं।