Page Loader
सिद्धार्थ-कियारा ने सूर्यगढ़ पैलेस में की शादी, जानिए इस जगह के बारे में सबकुछ
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की है

सिद्धार्थ-कियारा ने सूर्यगढ़ पैलेस में की शादी, जानिए इस जगह के बारे में सबकुछ

लेखन गौसिया
Feb 08, 2023
02:11 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार को राजस्थान में शादी के बंधन में बंध गए और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। शादी के लिए दोनों ने जैसलमेर किले के पास स्थित सूर्यगढ़ पैलेस को चुना। यह होटल काफी शानदार और बड़ा है। इसके साथ ही शादी के लिए गुलाबी रंग में सजने के बाद इस होटल की खूबसूरती में और चार चांद लग गए। आइए आज सूर्यगढ़ पैलेस की खासियत और सुविधाओं के बारे में जानते हैं।

खासियत

राजस्थानी भव्यता को दर्शाता है यह पैलेस 

सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर में स्थित एक अनोखा हेरिटेज होटल है, जो समकालीनता और मध्यकालीनता का मिश्रण है। यह पैलेस राजस्थान के सांस्कृतिक मूल्यों और वास्तुकला को बखूबी दर्शाता है। खास पीले पत्थरों से बने इस पैलेस में फोर्ट रूम, हेरिटेज रूम, पवेलियन रूम और सिग्नेचर और लग्जरी सुईट मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें पांच विला और जैसलमेर और थार नामक दो हवेली भी हैं। इसमें बड़े आंगन और हरे-भरे बगीचे भी हैं, जो इसे एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं।

क्षेत्र

कितने बड़े क्षेत्र में फैला है सूर्यगढ़ पैलेस? 

जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पैलेस देखने में जितना बड़ा है, इसके अंदर की सुविधाएं भी उतनी ही शाही हैं। इसे 2010 में MRS ग्रुप द्वारा एक हेरिटेज होटल के रूप में खोला गया था। मौजूदा वक्त की बात करें तो इस पैलेस का स्वामित्व और प्रबंधन कंपनी के MD मानवेंद्र सिंह शेखावत के पास है।

किराया

सूर्यगढ़ पैलेस में इतना है शादी का किराया 

सूर्यगढ़ पैलेस की भव्यता और शाही अंदाज को देखते हुए इसका किराया भी अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पैलेस में 200 लोगों की मौजूदगी वाली शादी में करीब 1.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राशि बगैर टैक्स और शादियों के सीजन के दौरान केवल दो रातों के लिए है। इसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, चाय और रात का खाना शामिल है, लेकिन पेय पदार्थों, शराब और शादी की सजावट के लिए आपको अलग से खर्च करना पड़ेगा।

कीमत

भविष्य में बढ़ सकता है पैलेस का किराया

सूर्यगढ़ पैलेस की टीम मौजूदा समय में अपने किराये में बदलाव की प्रक्रिया में है। इसका मतलब है कि भविष्य में यहां पर रहने या शादी के कार्यक्रम की मेजबानी करने की लागत में काफी वृद्धि हो सकती है। फिलहाल यहां पर एक रात ठहरने का खर्च 80,000 रुपये से अधिक का है। देशभर में जैसलमेर स्वर्ण नगरी के रूप में मशहूर है, इसलिए यह बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग स्थल होने के साथ-साथ शादी स्थल भी बन गया है।