फैशन डीवा हैं आलिया फर्नीचरवाला, देखिए उनके चार बेस्ट लुक
जब से सैफ अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' फिल्म में आलिया फर्नीचरवाला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी बेहतरीन अभिनय प्रतिभा की वजह से आलिया अन्य स्टारकिड को टक्कर देती हुई नज़र आती हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन और स्टनर आलिया का स्टाइल भी किसी फैशन डीवा से कम नहीं है। पूजा बेदी की बेटी आलिया का फैशन स्टेटमेंट जबरदस्त है, जिसपर गौर फरमाना तो बनता है।
समर को-ऑर्ड्स सेट
इस आउटफिट में आलिया समर को-ऑर्ड्स सेट पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसमें उन्होंने पफ स्लीव्स और वी-नेकलाइन के साथ क्रॉप-कट टॉप के साथ हाई-वेस्ट लोअर पेयर पहना हुआ है। आलिया की इस पूरी ड्रेस को बीच स्टाइल प्रिंट द्वारा डिजाइन किया गया है । इस सुंदर ड्रेस के साथ आलिया का हेयर स्टाइल भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, पैरों में पहनी हुई बेज ब्लॉक हील्स आलिया के लुक पर चार-चांद लगा रही है।
पीच को-ऑर्ड्स सेट
इस लुक में आलिया एक गहरे रंग की पीच ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग पैरेलल पैंट पहने नजर आ रही हैं। आलिया के इस लुक ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। आलिया ने अपने लुक को संपूर्ण करने के लिए एक्सेसरीज के रूप में एक ऑक्सीफाइड कंगन और फ्लैट फुटवियर पहने हुए हैं। साथ ही हेयर स्टाइल में बालों खुले रखे हुए हैं। आलिया का यह लुक किसी गेट टुगेदर पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
फ्लोरल हिपस्टर पैटर्न ड्रेस
इस तस्वीर में आलिया ने बहुत ही सुंदर फ्रिल्ड ड्रेस पहनी हुई है, जो फ्लोरल हिपस्टर पैटर्न से तैयार की गई है यह ड्रेस आलिया को परफेक्ट बोहो शीक लुक दे रही है। आलिया ने इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। साथ हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को घुंघराला किया हुआ है। आलिया का यह लुक हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है।
ऑल-डेनिम लुक
इस ऑल-डेनिम लुक के साथ आलिया हर किसी का दिल जोरो से धड़का रही हैं। आलिया ने एक स्वीटहार्ट नेकलाइन डेनिम टॉप के साथ एक हल्के शेड की डेनिम जींस पहनी हुई है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने नेवी ब्लू स्ट्रिप पैटर्न वाली एक क्लासिक सफेद ओवर-शर्ट को भी पहना हुआ है, साथ ही बालों को खुला छोड़ा हुआ। आप भी आलिया के इन लुक को कॉपी करके बन जाइए एक फैशन डीवा!