ज्यादा वजन से परेशान थी यह 73 वर्षीय महिला, जिम जाकर बनी सोशल मीडिया स्टार
पूरी दुनिया में बहुत से लोग मोटापे के शिकार हैं, लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है। कुछ ऐसा ही कहना है 73 साल की महिला जॉन मैक्डोनाल्ड का, जो आज सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन चुकी हैं। तीन साल पहले तक वह उम्र संबंधी बीमारियों समेत अपने बढ़ते वजन और हाई ब्लड प्रेशर से परेशान थीं, लेकिन अब वह फिटनेस क्विन बन चुकी हैं। आइए यहां जानें जॉन मैक्डोनाल्ड की फिटनेस का राज।
तीन साल तक जिमिंग करके जॉन ने घटाया वजन
जॉन कनाडा के ओंटारियो की रहने वाली है, जिन्होंने इस उम्र में बॉडी बिल्डिंग कर अपने शरीर को बहुत अच्छी तरह से तराशा है। बता दें कि जॉन बीते तीन सालों से जिम में पसीना बहा रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनका वजन 69 किलो हो गया है, जो पहले करीब 90 किलो से अधिक था। जॉन अक्स अपनी जिमिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करती हैं, जिस वजह से वह सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन गई हैं।
जॉन द्वारा पोस्ट की हुई खुद की ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर
जॉन ने खान-पान में भी किया बदलाव
इस बारे में जॉन का कहना है कि थोड़ी-सी मेहनत करके मोटापे जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, जॉन ने अपने शरीर में बदलाव के लिए वेट लिफ्टिंग की, डाइट प्लान बनाया और खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाई। इससे वह बॉडी बिल्डर बन गईं और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना लिया। बता दें कि जॉन के इंस्टाग्राम पेज ट्रेनविथजॉन पर उन्हें पांच लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।