Page Loader
मेकअप करते समय ये गलतियां हो जाएं तो ऐसे करें ठीक, दोबारा नहीं करना पड़ेगा मेकअप
खराब हुए मेकअप को ठीक करने के तरीके

मेकअप करते समय ये गलतियां हो जाएं तो ऐसे करें ठीक, दोबारा नहीं करना पड़ेगा मेकअप

लेखन अंजली
Jul 13, 2025
03:30 pm

क्या है खबर?

मेकअप करते समय छोटी-छोटी गलतियां होना आम है। हालांकि, कई बार ये गलतियां मेकअप को बिगाड़ देती हैं, खासकर अगर आप किसी खास मौके पर तैयार हो रही हों तो मेकअप में एक भी गड़बड़ी पूरा लुक बिगाड़ सकती है। ऐसे में आपको दोबारा मेकअप करने का वक्त भी नहीं मिलता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप हैक्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप मेकअप से जुड़ी गलतियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

#1

आईलाइनर फैले तो ये तरीका अपनाएं

अगर आप आईलाइनर लगाते समय गलती से इसे फैला दें तो इसे ठीक करने के लिए रुई को मेकअप हटाने वाले लिक्विड में भिगोएं, फिर इसे फैले हुए आईलाइनर पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे आईलाइनर का फैलाव आसानी से ठीक हो जाएगा। इसके बाद आप फिर से आईलाइनर लगा सकती हैं। ऐसे आपका आंखों का मेकअप पहले की तरह साफ और सही दिखेगा। यह तरीका आपके आंखों के चारों ओर के मेकअप को भी खराब होने से बचाएगा।

#2

ज्यादा कंसीलर लग जाए तो ऐसे करें ठीक

कभी-कभी आंखों के नीचे कंसीलर लगाने पर यह ज्यादा लग जाता है, जिससे आंखें सूजी-सूजी लगने लगती हैं। इससे बचने के लिए अपनी उंगलियों या एक छोटे ब्रश का इस्तेमाल करके आंखों के नीचे लगे कंसीलर को हल्के हाथों से फैलाएं। इसके बाद आंखों के नीचे हल्का-सा पाउडर लगाएं। इससे आंखों का मेकअप सही दिखेगा। आप चाहें तो आंखों के नीचे हल्का-सा फाउंडेशन भी लगा सकते हैं।

#3

ब्लश का ज्यादा लगना

अगर कभी आपका ब्लश ज्यादा लग जाए तो इससे आपका पूरा चेहरा गड़बड़ा सकता है। इससे बचने के लिए सबसे पहले अपने गालों पर लगे ब्लश को हल्के हाथों से टिश्यू से पोंछ लें। इसके बाद गालों पर थोड़ा-सा हल्का पाउडर लगाएं। इससे ब्लश का ज्यादा रंग छुप जाएगा और आपका चेहरा सही दिखेगा। यह तरीका आपके गालों को एक प्राकृतिक लुक भी देगा और ब्लश की चमक को कम करेगा।

#4

आइब्रो को ज्यादा भरने के बाद ऐसे करें ठीक

अगर कभी आपकी आइब्रो ज्यादा भरी हुई लगें तो इसे ठीक करने के लिए अपनी उंगलियों से या एक साफ ब्रश से आइब्रो को हल्के हाथों से कंघी करें। इससे आइब्रो पहले की तरह सही दिखेंगी। इसके बाद आप आइब्रो के बीच के खाली हिस्से में हल्का-सा कंसीलर लगा सकती हैं। इससे आपकी आइब्रो एकदम सही दिखेंगी। यह तरीका आपके चेहरे को एक निखार देगा और आपके लुक को खास बनाएगा।

#5

मस्कारा का गड़बड़ होना

अगर कभी मस्कारा लगाते समय यह आपकी पलकें या त्वचा पर लग जाए तो इसे ठीक करने के लिए रुई को हल्के हाथों से रगड़ें। इससे मस्कारा जल्दी हट जाएगा। इसके बाद अपनी त्वचा पर लगे मस्कारा को साफ करने के लिए थोड़ा-सा फेसवॉश या शैम्पू लगा लें, फिर पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी और मस्कारा की गड़बड़ी भी ठीक हो जाएगी। यह तरीका आपके चेहरे को एक नया निखार देगा।