दूर रहकर भी इस तरह मना सकते हैं वैलेंटाइन डे, होगा नजदीक होने का अहसास
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है, क्योंकि यह प्यार का त्योहार होता है। इस मौके पर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को तोहफे देते हैं, साथ समय बिताते हैं और प्यार का इजहार करने की कोशिश करते हैं।
लॉन्ग डिस्टेंस जोड़ों के लिए यह पर्व मानना मुश्किल होता है, क्योंकि दोनों के बीच जगह की दूरियां बढ़ जाती हैं।
हालांकि, आज हम आपको ऐसे रोमांटिक तरीके बताएंगे, जिनसे दूर रहते हुए भी वैलेंटाइन डे मनाना संभव हो सकेगा।
#1
पार्टनर को तोहफे और लेटर भेजें
वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाने का अच्छा मौका है। आप इस दिन अपने प्रेमी-प्रेमिका को कोई रोमांटिक तोहफा और प्यार भरा लव लेटर भेज सकते हैं।
लड़को के लिए घड़ी, ट्रिमर, बियर्ड ऑयल और परफ्यूम आदि जैसे तोहफे बढ़िया रहते हैं। वहीं, लड़कियों को मेकअप उत्पाद, टेडी बियर, फूल और चॉकलेट आदि भेजे जा सकते हैं।
लव लेटर में अपने दिल की बातें लिखे, जिससे आपके पार्टनर को एहसास हो कि आप उन्हें कितना याद करते हैं।
#2
वीडियो कॉल वाली डेट नाइट रहेगी रोमांटिक
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले जोड़ों के लिए डेट पर जाना संभव नहीं होता है। हालांकि, वैलेंटाइन डे पर आप एक ऑनलाइन डेट का आयोजन कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले दोनों अच्छे कपड़ों में तैयार हो जाएं और अपने-अपने कमरों में डेट नाईट का सेटअप बनाएं। अब लैपटॉप या मोबाइल की मदद से वीडियो कॉल करें और साथ मिलकर डेट का मजा लें।
आप इस दौरान एक दूसरे का पसंदीदा संगीत बजा सकते हैं और खाना खा सकते हैं।
#3
प्यार भरा वीडियो बनाकर भेजें
कई बार दूरियां होने के कारण प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं। हालांकि, आप वैलेंटाइन डे का फायदा उठाते हुए अपने पार्टनर को एक प्यार भरा संदेश भेज सकते हैं।
इसके लिए एक प्यारा सा वीडियो बनाएं, जिसमें आप अपने रिश्ते के यादगार पलों के बारे में बात कर रहे हों।
आप इस वीडियो में अपनी और अपने पार्टनर की तस्वीरें भी शामिल कर सकते हैं, जिससे वह अधिक खास बन जाएगा।
#4
ऑनलाइन गेम खेलें
अगर आपको और आपके पार्टनर को गेम खेलने का शौक है तो आप वैलेंटाइन डे के दिन साथ मिलकर ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।
अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलने में दिलचस्पी नहीं है तो कॉल पर रहते हुए कोई रोमांटिक खेल खेलें। आप ट्रुथ एंड डेयर, नेवर हैव आई एवर और अंताक्षरी जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं।
इससे आप अपने बीच की दूरी को भूल जाएंगे और बेहद यादगार पल भी बिता पाएंगे।
#5
रोमांटिक फिल्में देखें
अगर आप और आपके पार्टनर को फिल्में देखने का शौक है तो वैलेंटाइन डे के मौके पर कोई रोमांटिक फिल्म देखें। इन दिनों कई ऐसी वेबसाइट उपलब्ध हैं, जिनके जरिए आप वीडियो कॉल पर रहते हुए फिल्में देख सकते हैं।
दोनों अपने-अपने कमरों में आराम से बैठ जाएं, खाने के लिए स्नैक्स ले आएं और जूम जैसे प्लेटफार्म पर जुड़कर फिल्म देखें।
आप ये जवानी है दीवानी, सनम तेरी कसम और आशिकी 2 जैसी फिल्में देख सकते हैं।