रंग खेलने के बाद होली मिलन समारोह में पहनें ये आउटफिट, सभी करेंगे आपकी तारीफ
क्या है खबर?
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है, जो इस साल 14 मार्च को पड़ रहा है। इस खुशहाली भरे पर्व पर हर कोई अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ रंग खेलता है।
रंग खेलने के बाद शाम के वक्त लोग अपने करीबियों और रिश्तेदारों के घर मिलने जाते हैं। आप इस साल होली मिलन समारोह के दौरान ये 5 ट्रेंडी और सुंदर आउटफिट चुन सकती हैं।
इन्हें पहनकर आप बेहद खूसबसुरत नजर आएंगी और सबकी तारीफें बटोरेंगी।
#1
शिफॉन की साड़ी
होली पर चारों तरफ जीवंत रंग दिखाई देते हैं, इसीलिए आपको इस दिन रंग-बिरंगे कपड़े पहनने चाहिए। आप इस साल के जश्न के लिए 2 से उससे अधिक रंगों वाली सुंदर-सी शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं।
इस कपड़े से बनी साड़ियां हल्की और पतली होती हैं और उन्हें पहनकर चलने-फिरने में भी आसानी होती है। शिफॉन की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाएं और कुंदन के बड़े झुमके स्टाइल करें।
अपने हाथों में चूड़ियां पहनना बिलकुल न भूलें।
#2
लंबी स्कर्ट और स्ट्रैपलेस टॉप
होली पर सूट और शरारा आदि तो सब पहनते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो लंबी स्कर्ट और स्ट्रैपलेस टॉप का चुनाव करें।
सफेद या किसी जीवंत रंग की लंबी स्कर्ट चुनें और उसके साथ सफेद रंग का ही ट्यूब टॉप स्टाइल करें। इससे आपको एक GEN-Z लुक मिलेगा और सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे।
लुक को पूरा करने के लिए दुप्पटा ओढ़ें और ट्रेंडी कमर वाली चेन भी पहनें।
#3
शार्ट कुर्ती और डेनिम शॉर्ट्स
होली मार्च के महीने में पड़ने वाला त्योहार है, जिस दौरान गर्मी शुरू हो जाती है। आप गर्मी से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए शार्ट कुर्ती का चुनाव कर सकती हैं।
इन दिनों शार्ट कुर्तियां बेहद चलन में हैं और इनके कई अलग-अलग डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं। आप इसके साथ डेनिम के कपड़े से बने शॉर्ट्स स्टाइल कर सकती हैं।
लुक को निखारने के लिए ऑक्सीडाइज्ड जेवर और पंजाबी जूतियां पहनें।
#4
पटियाला सूट और फुलकारी दुपट्टा
होली के त्योहार पर आप पटियाला सूट पहन सकती हैं, जो पंजाब का परंपरिक परिधान है। यह सूट पहनने में काफी आरामदायक होता है, इसलिए इस विकल्प को चुनना सही होगा।
आप सफेद कमीज वाला पटियाला सूट पहन सकती हैं और उसके साथ रंग-बिरंगी सलवार कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रंगीन फुलकारी दुपट्टा, चूड़ियां, बड़े झुमके और जूतियां स्टाइल करें।
होली खेलते समय महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए।
#5
जींस, टैंक टॉप और लंबा श्रग
अगर आप अपने फैशन के जरिए सभी को मंत्रमुग्ध कर देना चाहती हैं तो होली पर लंबा श्रग पहनें। सबसे पहले वाइड लेग और बैगी जींस पहनें और उसके ऊपर काले या सफेद रंग का टैंक टॉप स्टाइल करें।
इसके ऊपर से रंग-बिरंगा श्रग कैरी करें, जो इस पर्व के सार को दर्शाएगा। लुक को पूरा करने के लिए गले में लंबा ऑक्सीडाइज्ड हार और छोटा चोकर पहनें।
इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके और धूप का चश्मा लगाना न भूलें।