Page Loader
साइड टेबल को सजाने के लिए अपनाएं ये तरीके, बढ़ जाएगी कमरे की सुंदरता

साइड टेबल को सजाने के लिए अपनाएं ये तरीके, बढ़ जाएगी कमरे की सुंदरता

लेखन सयाली
Jul 06, 2025
08:04 pm

क्या है खबर?

हम सभी घर की सजावट के दौरान दीवारों और फर्नीचर पर तो ध्यान देते हैं। हालांकि, कोने में रखी हुई टेबल पर हमारा ज्यादा ध्यान नहीं जा पाता। इस कारण वह खाली-खाली रह जाती है और उसकी सजावट करना रह जाता है। ऐसे में साइड टेबल को सजाने के लिए यह लेख आपके काम आ सकता है। आज हम आपको ऐसे 5 सुझाव देंगे, जिनकी मदद से आपकी टेबल सुंदर दिखेगी।

#1

फूल सजाएं

साइड टेबल के लुक को आकर्षक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है उसपर फूलदान रखना। फूल लगाने से आपके कमरे में प्राकृतिक सुंदरता, मनमोहक खुशबू और एलिगेंस का स्पर्श जुड़ सकता है। फूल मूड को बेहतर बना सकते हैं और अन्य सजावट के सामान को कॉम्प्लीमेंट कर सकते हैं। आप फूलदान में गुलाब, लिली, सूरजमुखी, रजनीगंधा या कारनेशन जैसे फूल लगा सकते हैं। इसके अलावा, सुंदर फूलदान का चुनाव करना भी जरूरी है, ताकि टेबल की सजावट हो सके।

#2

लैंप रखें

साइड टेबल पर लैंप रखने से कमरे की सुंदरता तो बढ़ती ही है, साथ ही यह बहुत काम भी आता है। लैंप से पढ़ने या अन्य गतिविधियां करने के लिए हल्की रोशनी उत्पन्न होती है, जो कमरे के माहौल को भी अच्छा कर देती है। आपको अपने साइड टेबल पर छोटे आकार वाला लैंप रखना चाहिए। इन दिनों अलग-अलग आकार वाले लैंप उपलब्ध रहते हैं, जिन्हें आप अपने कमरे की सजावट के मुताबिक चुन सकते हैं।

#3

किताबें स्टैक करें

वैसे तो लोग किताबों को बुक शेल्फ में रखना पसंद करते हैं। हालांकि, आप उन्हें साइड टेबल पर रखकर उसकी शोभा बढ़ा सकते हैं। मोटी और लंबी किताबों को अपनी साइड टेबल के कोने पर रखें और उनके ऊपर कोस्टर या फूलदान रख दें। इससे एक एस्थेटिक लुक मिलता है, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है। आप सजावट के लिए कॉफी टेबल किताबें खरीद सकते हैं, जो केवल इसी उद्देश्य से बनाई जाती हैं।

#4

सुगंधित मोमबत्तियां और फोटो फ्रेम रखें

अगर आप साइड टेबल को थोड़ा पर्सनलाइज्ड स्पर्श देना चाहते हैं तो उसपर एक सुंदर-सा फोटोफ्रेम रखना न भूलें। इसमें आप अपनी या अपनी प्रियजनों की तस्वीरें लगा सकते हैं। हालांकि, इन दिनों लोग सकारात्मक संदेशों वाले फोटोफ्रेम सजाना ज्यादा पसंद करते हैं। अपने कमरे के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए साइड टेबल पर सुगंधित मोमबत्तियां भी रखें। इन्हें जलाने पर पूरा कमरा महकेगा और सुंदरता में चार चांद भी लग जाएंगे।

#5

आकर्षक टेबल चुनें

हमने आपको साइड टेबल सजाने के शानदार तरीके तो बता दिए। हालांकि, इससे पहले का जो स्टेप है, उसपर बात करना भी जरूरी है। सजावट से पहले आपको सही साइड टेबल चुननी चाहिए, जो आपके कमरे के एस्थेटिक से मेल खाती हो। इन दिनों बाजार में अलग-अलग आकार की अनोखी साइड टेबल मिलने लगी हैं। इन्हें रखने से आपका कमरा जीवंत और मजेदार लगने लगेगा। साथ ही खरीदने से पहले टेबल की बनावट पर भी ध्यान दें।