Page Loader
मानसून में कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से होगा बचाव
मानसून में कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वाले इन बातों का रखें ध्यान

मानसून में कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से होगा बचाव

लेखन अंजली
Jul 13, 2025
09:35 pm

क्या है खबर?

मानसून के दौरान आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, खासकर कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वालों के लिए। बारिश के पानी का कॉन्टेक्ट लेंस के साथ संपर्क होना या गंदे हाथों से लेंस को छूना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। आइए आज हम आपको पांच ऐसी बातें बताते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर मानसून में कॉन्टेक्ट लेंस पहनना सुरक्षित हो सकता है और संक्रमण से बचा जा सकता है।

#1

बारिश के पानी से दूर रहें

बारिश का पानी गंदा होता है और इसमें कई तरह के कीटाणु और वायरस हो सकते हैं, जो आंखों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसलिए जब भी बारिश हो, बाहर निकलने से बचें। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो छाता या बरसाती का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही आंखों को बारिश के पानी से बचाने के लिए चश्मा पहनें। इससे आंखें सुरक्षित रहेंगी और संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

#2

लेंस को गंदे हाथों से न पकड़े

लेंस को साफ करने के लिए हमेशा साबुन से हाथ धोकर साफ कपड़े से पोंछे हुए हाथों का ही इस्तेमाल करें। गंदे हाथों से लेंस को छूने से कीटाणु फैल सकते हैं, जिससे आंखों में संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा लेंस को लगाते समय और हटाते समय हाथों को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है। इससे आपकी आंखें सुरक्षित रहेंगी और संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

#3

ताजा लेंस सॉल्यूशन का करें इस्तेमाल

लेंस को साफ करने और रखने के लिए हमेशा ताजे लेंस सॉल्यूशन का ही इस्तेमाल करें। पुराने या इस्तेमाल किए हुए सॉल्यूशन में कीटाणु पनप सकते हैं, जो आंखों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। ऐसे में हर बार लेंस को हटाने के बाद नए सॉन्यूशन का इस्तेमाल करें और लेंस केस को भी साफ करें। इससे आपकी आंखें सुरक्षित रहेंगी और संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

#4

लेंस केस को रोजाना साफ करना है जरूरी

लेंस केस को रोजाना साफ करना बहुत जरूरी है। इसमें जमा गंदगी और कीटाणु आंखों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसके लिए लेंस केस को गर्म पानी से धोएं और उसे सूखे साफ कपड़े से पोंछे। इसके अलावा लेंस केस को धूप में सुखाना भी फायदेमंद होता है। इससे कीटाणु खत्म हो जाते हैं और लेंस केस लंबे समय तक टिकता है। ध्यान रखें कि लेंस केस हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिए ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें।

#5

समाप्ति तिथि का ध्यान रखें

कॉन्टेक्ट लेंस की समाप्ति तिथि पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। समाप्त हो चुके लेंस का इस्तेमाल करने से आंखों में जलन, दर्द और संक्रमण हो सकता है। इसलिए हमेशा ताजे और सही तरीके से रखे गए लेंस का ही इस्तेमाल करें। अगर किसी कारणवश आपको समाप्ति तिथि याद नहीं रही तो नई पैकेजिंग खरीदें। इन बातों का ध्यान रखकर आप मानसून में कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।