कोरियाई ड्रामा से प्रेरणा लेकर सर्दियों में पहनें ये 5 कपड़े, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश
क्या है खबर?
इन दिनों दुनियाभर में कोरियाई ड्रामा यानि K ड्रामा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ये दक्षिण कोरिया में बनने वाले सीरियल होते हैं, जो भारत के लोगों को भी पसंद आने लगे हैं।
इस देश की महिलाओं की त्वचा और उनका फैशन भी चर्चा का विषय बना रहता है। अगर आप भी K ड्रामा की फैन हैं, तो सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए कोरियाई अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए ये 5 फैशनेबुल कपड़े अपनाएं।
#1
फिटिंग वाला ब्लेजर और पेंसिल स्कर्ट
कोरियाई ड्रामा में काम करने वाली कई अभिनेत्रियां ब्लेजर पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, वे साधारण और ढीले ब्लेजर के बजाय शरीर के अनुसार सही फिटिंग वाला ब्लेजर पहनती हैं।
वैसे तो इस कपड़े के साथ वाइड लेग पैंट भी अच्छी लगती हैं, लेकिन आप कोरियाई लुक पाने के लिए पेंसिल स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लेजर और पेंसिल स्कर्ट का संयोजन आपको औपचारिक, एलेगेंट और अलग लुक देगा, जिसमें आप बेहद सुंदर दिखेंगी।
#2
क्रॉप जैकेट
K ड्रामा और K पॉप कलाकार इन दिनों क्रॉप जैकेट पहनना पसंद कर रहे हैं। ये जैकेट साधारण जैकेट की लंबाई से छोटी होती हैं, जो केवल कमर या उससे ऊपर तक आती हैं।
आप इन्हें ओवरसाइज पैंट के साथ पहनकर बेहद खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इसके अलावा, आप क्रॉप वर्सिटी जैकेट, क्रॉप कार्डिगन और क्रॉप ब्लेजर का चयन भी कर सकती हैं।
ये सभी जैकेट्स टेनिस स्कर्ट के साथ भी बढ़िया लगती हैं।
#3
ओवरसाइज स्वेटर ड्रेस
सर्दियों में स्वेटर तो सब पहनते हैं, लेकिन आप अलग दिखने के लिए स्वेटर ड्रेस पहन सकती हैं। ओवरसाइज स्वेटर ड्रेस चुनें, जिसमें बटन लगे हों और जिसकी डिजाइन अलग हो।
आप इस तरह की ड्रेस को सर्दियों में स्टाइल करने के लिए इसके साथ फ्लीस लेगिंग पहन सकती हैं। आप पैरों में बूट पहनकर, गले में मफलर डालकर और पर्स लेकर सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।
अगर आपको ढीले कपड़े नहीं पसंद तो आप बॉडीकॉन स्वेटर ड्रेस चुन सकती हैं।
#4
लंबे कोट
लंबे कोट एक ऐसा परिधान होते हैं, जो हमेशा फैशन में रहते हैं। हालांकि, बदलते समय के साथ इन्हें स्टाइल करने का तरीका बदल जाता है।
इन दिनों महिलाएं कोरियाई अभिनेत्रियों से प्रेरणा लेकर लंबे कोट स्टाइल कर रही हैं। इस देश की महिलाएं भूरे, नीले और न्यूड जैसे रंगों वाले कोट पहनना पसंद करती हैं, जो अच्छी फिटिंग वाले हों।
आप इन कोट के अंदर स्कर्ट और स्वेटर पहन सकती हैं और बूट व पर्स स्टाइल कर सकती हैं।
#5
कार्डिगन
पुराने समय में हमारी दादी-नानी बटन वाले ऊनी स्वेटर पहना करती थीं, जिन्हें कार्डिगन कहा जाता है। आज भी इस परिधान को महिलाएं साड़ी के साथ पहनना पसंद करती हैं।
हालांकि, कोरियाई ड्रामा में काम करने वाली अभिनेत्रियां कार्डिगन पहनने का चलन वापस ले आई हैं। इस साल ओवरसाइज कार्डिगन की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिसे आप ड्रेस या लंबी स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कार्डिगन के अंदर हाई नेक स्वेटर पहनें और बटन खुले ही रहने दें।