वैलेंटाइन डे के लिए 5 शानदार रोड ट्रिप, यादगार बन जाएगा दिन
पहले वैलेंटाइन डे सिर्फ पश्चिमी देशों में मनाया जाता था, लेकिन अब पूरी दुनिया में इस दिन को विभिन्न तरह से मनाया जाने लगा है। हालांकि, अगर आपको समझ नहीं रहा है कि इस मौके पर अपने पार्टनर के साथ कैसे समय बिताएं तो रोड ट्रिप प्लान करना अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए आज आपको रोड ट्रिप के लिए पांच ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जो वैलेंटाइन डे को खास और रोमांटिक बना सकती हैं।
बेंगलुरू से बांदीपुर जंगल
अगर आप बेंगलुरू के रहने वाले हैं तो यहां से बांदीपुर जंगल तक की रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह एक शांत और खुबूसरत दृश्यों से भरपूर सड़क मार्ग है। अगर आप बांदीपुर जंगल पहुंचकर कुछ दुर्लभ वन्यजीवों को देखने का आनंद लेना चाहते हैं तो जीप सफारी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही काबिनी नदी में नाव की सवारी करना और मोयार घाटी की यात्रा करना न भूलें।
चेन्नई से मुन्नार
चेन्नई से मुन्नार की रोड ट्रिप न सिर्फ आपके लिए रोमांटिक होगी, बल्कि आपको एक अलग ही शांति और सुकून का एहसास दिलाएगी क्योंकि यहां का सड़क मार्ग राजसी पहाड़ियों के साथ-साथ खूबसूरत नजारों से समृद्ध है। इस रोड ट्रिप के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ लक्कम वॉटरफॉल, मट्टुपेट्टी बांध, चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य और चिन्नार वॉच टॉवर जैसे कई पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।
दार्जिलिंग से पेल्लिंग
दार्जिलिंग से पेल्लिंग की ड्राइविंग दूरी लगभग 107 किलोमीटर है और यह सड़क मार्ग समुद्र तल से 7,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस सड़क मार्ग से जाते हुए आप शानदार कंचनजंगा पर्वत की मनमोहक झलक देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपनी यात्रा के दौरान आप घूम मठ, सनराइज पॉइंट, बटासिया लूप, चांगे फॉल्स और पेमग्यात्से मठ जैसी कई जगहों का रुख कर सकते हैं।
जयपुर से जैसलमेर
अगर आप और आपका पार्टनर शाही और सुरम्य दृश्यों के साथ-साथ रेगिस्तानी मार्ग का आनंद लेना चाहते हैं तो जयपुर से जैसलमेर तक की सड़क यात्रा करें, जिसकी ड्राइविंग दूरी लगभग 500 किलोमीटर है। आप अपनी यात्रा के दौरान जैसलमेर का किला, गडीसर झील और तनोट माता मंदिर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां के स्थानीय रेस्टोरेंट में कुछ लजीज राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए रुकना चाहिए।
शिमला से मनाली
हिमालय के मनमोहक दृश्यों के कारण सबसे मनोरम और शांत रोड ट्रिप में से शामिल शिमला से मनाली की ड्राइविंग दूरी लगभग 220 किलोमीटर है। ताजी हवा और हरे-भरे पहाड़ों का आनंद लेते हुए यह रोड ट्रिप आपके लिए खास बन सकती है। हालांकि, इस दौरान एक छोटा सा ब्रेक लेकर गर्मागर्म नूडल्स का लुत्फ जरूर उठाएं, वहीं ब्यास नदी के करीब जाकर फोटो खींचना न भूलें।