क्रिसमस के मौके पर अपने करीबियों को दें ये उपहार, दिन बन जाएगा खास
दुनियाभर में क्रिसमस 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों और प्रियजनों को सेंटा क्लॉज की तरह उपहार देकर खुश करते हैं। हालांकि, अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इस बार अपने करीबियों को क्या उपहार दें तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां ऐसे 5 गिफ्ट आइडिया बताए गए हैं, जो आपके प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी।
कस्टमाइज्ड उपहार
क्रिसमस के मौके पर आप अपने प्रियजनों को कस्टमाइज्ड उपहार दे सकते हैं। इसमें यादगार तस्वीरों के साथ फोटोफ्रेम, कस्टमाइज्ड घर की सजावट वाली चीजें और फैशन एसेसरीज, जिसमें आपके द्वारा विशेष संदेश लिखा हो, दिया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप कुछ अलग-सा उपहार देख रहे हैं तो इसके लिए आप कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी दे सकते हैं। ये उपहार कुछ अनोखा चुनने के आपके प्रयास को बखूबी दर्शाते हैं।
अनुभव-आधारित उपहार
इस क्रिसमस अपने करीबियों को भौतिक उपहार देने के बजाय अनुभव-आधारित उपहार देने पर विचार करें। इसके लिए आप किसी कॉन्सर्ट या थिएटर शो के टिकट, स्पा डे या हॉट एयर बैलून की सवारी जैसी कई चीजें चुन सकते हैं। ये अनुभव-आधारित उपहार आपको अपने करीबियों के साथ एक विशेष पल का आनंद लेने में मदद करेंगे। साथ ही यह करीबियों के लिए भी यादगार तोहफा साबित होगा। दोस्तों के साथ घूमने के लिए इन जगहों का रुख करें।
हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड
एक हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड उन भावनाओं को व्यक्त कर सकता है, जिन्हें शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए स्टेशनरी की दुकान से एक रंगीन मोटी शीट ले आएं, फिर उस पर अपने प्रियजनों के साथ बिताए यादगार पलों के बारे में लिखे। इसमें अपने प्रियजनों के साथ कुछ यादगार तस्वीरें जरूर लगाएं। यह एक तरह से मामूली लेकिन सार्थक उपहार है, जो मंहगे तोहफो की तुलना में अधिक मूल्यवान है।
खुद से तैयार करें गिफ्ट हैम्पर
आप क्रिसमस पर दोस्तों को उपहार में खुद से हैम्पर तैयार करके भी दे सकते हैं। इसमें आप अपने मुताबिक अलग-अलग चीजों को शामिल कर सकते हैं। अगर आप यह उपहार किसी महिला मित्र को दे रहे हैं तो इसमें त्वचा की देखभाल वाले उत्पाद, बालों की देखभाल के लिए जरूरी चीजें, खान-पान से जुड़ी चीजें और सुगंधित मोमबत्तियां आदि शामिल कर सकती हैं। आप अलग-अलग लोगों की रुचियों के मुताबिक हैम्पर में और चीजें भी शामिल कर सकते हैं।
हेडफोन
क्रिसमस पर अपने दोस्तों या प्रियजनों को खास महसूस कराने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाला हेडफोन भी उपहार के तौर पर दिया जा सकता है। ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और दफ्तर के काम से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक, ये कई सारे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यही कारण है कि क्रिसमस के मौके पर अपनों को उपहार में हेडफोन देना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।