घर की साफ-सफाई के लिए इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, चमक उठेगा कोना-कोना
हर एसेंशियल ऑयल की कुछ खासियत होती है, जिनमें से कुछ का इस्तेमाल त्वचा या बालों के उत्पादों के लिए किया जाता है तो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार हैं। आप इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए भी कर सकते हैं। इनमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गंदी सतह को साफ करने और बदबू दूर करने में सहायक हैं। आइये आज ऐसे ही 5 तेलों के बारे में जानें।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है। यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों के लिए जाना जाता है, जो बैक्टीरिया, वायरस और फंगस खत्म करता है। आप इसका इस्तेमाल रसोई और बाथरूम में सतहों की सफाई के लिए कर सकते हैं। लाभ के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालें और फिर उसका इस्तेमाल चीजों को साफ करने के लिए करें। टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से ये फायदे भी मिलते हैं।
लेमन ऑयल
नींबू एक प्राकृतिक सफाई एजेंट है और यह कीटाणुओं और फंगस के खिलाफ प्रभावी है। ऐसे में इससे बना लेमन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल घर की सफाई के लिए किया जा सकता है। यह फर्श पर मौजूद चिकनाहट को हटा सकता है और सतहों की गंदगी को साफ कर घर को महका सकता है। लाभ के लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी की बराबर मात्रा भरें, फिर इसमें लेमन ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
नीलगिरी का तेल
नीलगिरी का तेल खुशबू देने के साथ-साथ घर की सफाई करने के लिए भी सहायक है। इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो साफ की जाने वाली किसी भी सतह पर फंगस के विकास को रोकता है। इसके अलावा यह तेल बीमारी पैदा करने वाले ई.कोली संक्रमण से बचाव करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए गर्म पानी में सिरका, तरल डिटर्जेंट और नीलगिरी तेल की कुछ बूंदें मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
पेपरमिंट ऑयल
पेपरमिंट ऑयल भी घर की सफाई करने के लिए एक बेहतरीन ऑयल है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो साफ-सफाई के लिए बेहतरीन हैं। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से इसकी मनमोहक खुशबू भी घर के चारों तरफ फैल जाती है। लाभ के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरें, फिर इसमें पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिलाएं। इसके इस्तेमाल से घर में मौजूद कीड़े-मकोड़े भी दूर रहेंगे।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल एंटी-माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। लाभ के लिए लैवेंडर ऑयल की 5-6 बूंदों को सफेद सिरके के साथ मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसके बाद इस घोल का इस्तेमाल कपड़ों से लेकर बर्तनों तक को साफ करने के लिए करें। इससे आपका घर बैक्टीरिया-मुक्त रहेगा और चारों ओर अच्छी महक बरकरार रहेगी। लैवेंडर ऑयल के इस्तेमाल से ये फायदे भी मिलेंगे।