वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए खास बनाने के लिए इन जगहों पर घूमने जाएं
वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है, जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए भारत में कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं। आइए आज हम आपको 5 सबसे शानदार जगहों के बारे में बताते हैं, जहां अपने पार्टनर के साथ आप वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं।
उदयपुर (राजस्थान)
राजस्थान के उदयपुर कई झीलों से सुशोभित शहर हैं। इसी वजह से उदयपुर को 'पूर्व का वेनिस' और 'झीलों की नगरी' भी कहा जाता है। यहां की मंत्रमुग्ध करने वाली झीलें काफी समय से कपल्स को लुभाती आ रही हैं। इसका कारण है कि यहां की झीलें आपको हरे-भरे खेत, संकरे रास्तों और सुंदर गांवों के मनमोहक दृश्य दिखाती हैं। अगर आप रोमांटिक जगह की तलाश में हैं तो उदयपुर को चुनना अच्छा है।
ऊटी (तमिलनाडु)
तमिलनाडु में घूमने-फिरने की कई रोमांटिक और खूबसूरत जगहें हैं। इन्ही में से एक है खूबसूरत और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऊटी, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊटी बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे कई बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माया गया है। चारों तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां रोमांस का मजा ही अलग है।
गोवा
गोवा भी एक रोमांटिक जगह है, जहां की राजधानी पणजी में शांत समुद्र तटों से लेकर रिसॉर्ट तक, सब कुछ है। इस वजह से यह कपल्स के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। पणजी के डोना पाउला समुद्र तट पर जाकर कपल्स धूप सेंक सकते हैं और आराम कर सकते हैं क्योंकि यह समुद्र तट एक शांत आभा का अनुभव कराता है। इसके अलावा यहां पैरासेलिंग और कायाकिंग जैसी गतिविधियों को भी आजमाया जा सकता है।
चोपता (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का चोपता भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' के रूप में जाना जाता है। अगर आपके पार्टनर को आध्यात्मिकता, एडवेंच गतिविधियां और प्रकृति से लगाव है तो यह उनके लिए एक आदर्श जगह है। यही नहीं, चोपता सुंदर जंगल और घास के मैदान समेत केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा भी है। इस जगह पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा खास अच्छा समय बिता सकते हैं।
फागू (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश में स्थित फागू एक बहुत खूबसूरत गांव है, जहां आप अपने शहरी जीवन से कुछ पल की राहत पाकर सुरम्य परिदृश्यों के बीच अपने पार्टनर के साथ मजे से वैलेंटाइन डे बिता सकते हैं। यह जगह हमेशा कोहरे में घिरी रहती है, इसलिए यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप दार्जिलिंग में हैं। इसके अतिरिक्त यहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा फागू को बेहद रोमांटिक जगह बनाता है।