बालों की समस्याओं को दूर कर स्कैल्प को पोषण प्रदान कर सकता है लौंग का पानी
लौंग का पानी बालों की देखभाल करने में मदद कर सकता है। इसका कारण है कि यह यूजेनॉल, फेनोलिक एसिड और कई शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसके लिए 4-5 गिलास पानी को उबालकर उसमें 10 से 15 लौंग को डालकर उबालें, फिर इसे कमरे के तापमान पर ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे हेयर टोनर के तौर पर इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं कि लौंग के पानी से बालों को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं।
बालों के विकास को दे सकता है बढ़ावा
लौंग का पानी बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों को झड़ने से रोकने में सहायक हो सकता है। एक अध्ययन के मुताबिक, लौंग का पानी फेनोलिक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूती दे सकता है। अगर आप रात को सोने से पहले बालों पर लौंग का पानी छिड़कर सो जाते हैं और अगली सुबह सिर को धोते हैं तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है।
दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है दूर
रसायन युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान के साथ-साथ दोमुंहे भी होने लगते हैं, जिससे बालों के लंबाई पर असर पड़ता है। ऐसे में आपके बालों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन चाहिए, जो लौंग के पानी से मिल सकता है। अपने दो मुंहे बालों को लौंग के पानी से भिगोकर 15-20 मिनट छोड़ दें और फिर उन्हें धो लें। कुछ दिनों में ऐसा करने से जल्द ही असर दिखेगा।
डैंड्रफ की समस्या हो सकती है दूर
डैंड्रफ एक आम समस्या है, जो मौसम में बदलाव के चलते भी हो सकती है। हालांकि, वक्त रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे बाल खराब भी हो सकते हैं। कई बार इस समस्या के कारण स्कैल्प पर खुजली या जलन भी होने लगती है। ऐसे में अगर नियमित तौर से लौंग के पानी से बाल धोए जाएं, तो यह डैंड्रफ को कम कर सकता है।
फंगल इंफेक्शन को दूर करने में है सहायक
गर्मियों के दौरान पसीने के कारण लोगों को कई तरह की स्कैल्प संबंधी समस्याएं होती हैं, इन्ही में से एक फंगल इंफेक्शन भी है। फंगल इंफेक्शन होने पर स्कैल्प पर लाल रैशेज, खुजली और सफेद चक्कते जैसी समस्याएं होने लगती है। हालांकि, लौंग का पानी इसका भी उपचार कर सकता है। लाभ के लिए लौंग के पानी को पूरे सिर पर छिड़कने के 1 घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें।
बालों को मुलायम बनाने में भी है कारगर
लौंग का पानी स्कैल्प को पोषण प्रदान करता है और बालों में लचीलापन बढ़ाता है। साथ ही चमकदार बालों के साथ-साथ उनकी मजबूती पर भी असर डालता है। लौंग के पानी में एमिनो एसिड होता है, जिसका कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद बाल मुलायम सहित मजबूत बनते हैं। साथ ही इसमें मौजूद इनोसिटोल बाल धोने के बाद भी बालों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है और बालों को खराब होने से बचाता है।