मां की शादी की साड़ी को इन तरीकों से दें नया लुक, संजोकर रखना होगा संभव
क्या है खबर?
हर महिला के लिए उसकी मां की साड़ियां बेहद खास होती हैं और अगर वह उनकी शादी की साड़ी हो तो बात ही अलग है।
हालांकि, पुराने समय की साड़ियों का या तो समय के साथ रंग फीका पड़ने लगता है या फिर उनका ट्रेंड चला जाता है।
ऐसे में अगर आप अपनी मां की शादी की साड़ी को दोबारा नए अंदाज में पहनना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स आपके काम आएंगी।
इनके जरिए उसे संजोना संभव हो जाएगा।
#1
अनारकली सूट सिलवाएं
शादी की साड़ी को नया रूप देने का सबसे लोकप्रिय तरीका है उसे अनारकली सूट में बदलना। आप साड़ी के बॉर्डर को अनारकली के घेर पर लगा सकती हैं और बीच वाले फैब्रिक से ऊपर का हिस्सा सिलवा सकती हैं।
इसके अलावा, आप साड़ी के ब्लॉउस को ही अनारकली का ऊपरी हिस्सा बना सकती हैं। इसके लिए किसी पेशेवर दर्जी की मदद लें, जो आपके नाप के अनुसार साड़ी को सिल देगा।
इसमें आप लटकन भी लगवा सकती हैं।
#2
कॉर्सेट टॉप या जैकेट बनवाएं
इन दिनों कॉर्सेट टॉप बहुत चलन में हैं, जो शरीर को कसा हुआ रखते हैं। आप मां की साड़ी का इस्तेमाल करके एक पारंपरिक कॉर्सेट टॉप तैयार कर सकती हैं।
साथ ही साथ आप बचे हुए फैब्रिक का उपयोग करके टॉप के नीचे पहनने के लिए धोती भी सिलवा सकती हैं। इसके अलावा, आप टॉप के बजाय एक सुंदर-सी पारंपरिक जैकेट भी बनवा सकती हैं।
उसे कई अलग-अलग आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकेगा।
#3
लहंगे का रूप दें
मां की शादी की साड़ी भारी काम वाली ही होगी, जिससे बेहद सुंदर लेहंगा सिलवाया जा सकता है। आप साड़ी के ब्लॉउस में नए समय के ट्रेंड के मुताबिक बदलाव करवा सकती हैं।
इसके बाद, साड़ी को काटकर उसकी एक शानदार दिखने वाली स्कर्ट बनाएं, जो लहंगे का निचला हिस्सा होगी।
अगर आपके पास कपड़ा बचता है तो दुप्पटा भी बनवा लें, वार्ना मेल खता हुआ दुप्पटा बाजार से खरीद लें।
#4
पोटली बैग में बदलें
अगर आपकी मां की शादी की साड़ी खराब हो गई है या उसका रंग उतर गया है तो भी परेशानी की बात नहीं है। ऐसी साड़ी का इस्तेमाल करके कपड़ों के बजाय एक खूबसूरत पोटली बैग बनाया जा सकता है।
यह बैग पारंपरिक प्रिंट वाला होगा, जिस वजह से आप इसे कई तरह के पारंपरिक कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकेंगी।
इसके साथ ही यह आपकी मां की निशानी के तौर पर आपके पास हमेशा मौजूद रहेगा।