LOADING...
बारिश वाले बूट बिगाड़ रहे हैं आपका लुक? इन तरीकों से स्टाइल करने पर दिखेंगे आकर्षक

बारिश वाले बूट बिगाड़ रहे हैं आपका लुक? इन तरीकों से स्टाइल करने पर दिखेंगे आकर्षक

लेखन सयाली
Jun 02, 2025
06:33 pm

क्या है खबर?

मानसून की शुरुआत हो चुकी है, जिस दौरान जगह-जगह पानी भर जाता है। ऐसे में फिसलन होने लगती है, पैरों के गंदे होने और गिरने का डर भी रहता है। बरसात के दिनों में बाहर जाते समय रेन बूट यानि बारिश वाले जूते पहनने चाहिए। ये जूते रबर या PVC जैसी वाटरप्रूफ सामग्री से बनते हैं और पैरों को सूखा रखने में मदद करते हैं। आज के फैशन टिप्स में हम इन जूतों को स्टाइल करने के तरीके बताएंगे।

#1

शार्ट ड्रेस और रेनकोट के साथ पहनें

बरसात के दिनों में केवल बारिश वाले बूट ही नहीं, बल्कि रेनकोट भी पहनना चाहिए। यह परिधान बारिश से तो सुरक्षित रखता है, लेकिन देखने में आकर्षक नहीं लगता है। आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए जैकेट वाला रेनकोट चुन सकती हैं, जिसकी लंबाई केवल घुटनों तक होती है। इसके नीचे कोई सुंदर-सी शार्ट ड्रेस पेयर कर लें और पैरों में बारिश वाले जूते पहन लें। इस लुक के साथ आपको लंबे बारिश वाले बूट पहनने चाहिए।

#2

लंबी स्कर्ट और टॉप के साथ स्टाइल करें 

अगर आपके इलाके में हल्की-हल्की बारिश हो रही है और ज्यादा जलभराव नहीं हुआ है तो आप लंबी स्कर्ट का विकल्प चुन सकती हैं। इसके साथ छोटी हील वाले छोटे बारिश के बूट स्टाइल करें, जो आपकी लंबाई को बढ़ाएंगे और स्कर्ट के साथ जंचेंगे भी। आप स्कर्ट के ऊपर क्रॉप टॉप, शार्ट कुर्ती या ऑफ-शोल्डर टॉप पहन सकती हैं। लंबी स्कर्ट के साथ इस तरह के टॉप सबसे ज्यादा आकर्षक लगते हैं।

#3

स्किनी जींस के साथ पेयर करें

वैसे तो इन दिनों बैगी पैंट और जींस पहनने का चलन है। हालांकि, इस डिजाइन वाले बॉटमवियर बारिश में गंदे हो जाते हैं और रेन बूट के साथ अच्छे भी नहीं लगते हैं। इनके बजाय इस मौसम में स्किनी जींस का चुनाव करना सही रहता है, जो पैरों से चिपकी फिटिंग वाली होती हैं। आप अपनी पसंद के किसी भी टॉप और स्किनी जींस के साथ लंबे बारिश वाले बूट पेयर कर सकती हैं।

#4

डेनिम शॉर्ट्स के साथ कैरी करें

बारिश के मौसम में आद्रता भी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से गर्मी महसूस होती है और पसीना ज्यादा निकलता है। ऐसे में आप गर्मी से बचने के लिए शॉर्ट्स का चुनाव कर सकती हैं, जो बारिश वाले बूट के साथ सुंदर लगेंगे। इसके साथ आप शार्ट कुर्ती, रेनकोट, क्रॉप टॉप, पेप्लम टॉप या डेनिम जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। शॉर्ट्स के साथ बूट पहनने पर आपके पैर गंदे नहीं होंगे और आपको फैशन से समझौता भी नहीं करना होगा।

जानकारी

सूट के साथ भी लगेंगे बढ़िया

अगर आप पारंपरिक परिधान के साथ बारिश वाले जूते पहनना चाहती हैं तो साड़ी, प्लाजो या शरारा चुनने की गलती न करें। इनके बजाय इन जूतों के साथ पैंट या चूड़ीदार वाला सूट ही पहनें।