ऑफिस जाते समय महिलाएं पहनें ऐसे फुट वियर, फॉर्मल कपड़ों के साथ लगेंगे शानदार
क्या है खबर?
ऑफिस जाते समय महिलाएं रोजाना नए-नए फॉर्मल यानि औपचारिक कपड़े तो पहन लेती हैं। हालांकि, उन सभी कपड़ों के साथ मेल खाते हुए जूते-चप्पल खरीद पाना बेहद मुश्किल होता है।
ऐसे में आपको कुछ ट्रेंडी, आरामदायक और स्टाइलिश फुट वियर में निवेश करना चाहिए, जो ज्यादातर फॉर्मल कपड़ों के साथ जाते हों।
आज के फैशन टिप्स में हम आपको ऑफिस में पहनने के लिए कुछ शानदार फुट वियर के विकल्प बताएंगे। इन्हें पहनकर आप सबसे आकर्षक दिखेंगी।
#1
लोफर्स
ऑफिस में काम करते समय ज्यादा चलना पड़ता है, जिसके लिए फुट वियर का आरामदायक होना जरूरी होता है। ऐसे में महिलाओं की पहली पसंद लोफर्स ही होते हैं।
ये जूते फॉर्मल लुक प्रदान करते हैं, इन्हें सीधे पैरों में डालना होता है और बांधने की जरूरत नहीं पड़ती। इन जूतों का सोल मोटा होता है, जिस कारण इन्हें पहनकर चलना आसान होता है।
लोफर्स कई डिजाइन में आते हैं, जिन्हें आप कई कपड़ों से साथ स्टाइल कर सकती हैं।
#2
किटेन या वेज हील वाली सैंडल
ऑफिस जाते समय महिलाएं हील सैंडल पहनना भी पसंद करती हैं, जिनमें आत्मविश्वासी महसूस होता है। हालांकि, फॉर्मल लुक के साथ बहुत लंबी नहीं, बल्कि छोटी हील वाली सैंडल सही रहती हैं।
आपको ऑफिस में पहनने के लिए किटेन या वेज हील वाली सैंडल चुन्नी चाहिए। वेज हील का सोल और हील एक साथ मिला हुआ होता है, जिससे वह बेहद आरामदायक और स्टाइलिश बन जाती हैं।
वहीं, किटेन हील की लंबाई 2 इंच या उससे कम ही होती है।
#3
बेली जूते
बेली जूते आगे-पीछे से बंद और फ्लैट जूते होते हैं, जो हर तरह के परिधान के साथ अच्छे लगते हैं। यह जूते बैले डांस करने वाली नर्तकियों द्वारा पहने जाने वाले जूतों से प्रेरणा लेकर बनाए गए थे।
बेली जूते कई अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध रहते हैं और इनमें आगे की तरह सुंदर बो या सजावटी सामान चिपके होते हैं।
इन जूतों की खासियत यह है कि इन्हें पहनकर काम करना बेहद आसान होता है, क्योंकि यह फ्लैट होते हैं।
#4
स्नीकर्स
अगर आप ऑफिस जाते समय जूते पहनने की सोच रही हैं तो फॉर्मल लुक वाले स्नीकर्स चुनना सही निर्णय होगा। ये जूते सबसे ज्यादा आरामदायक होते हैं और ज्यादातर कपड़ों के साथ जंचते हैं।
आप इन्हें पैंट-शर्ट, ड्रेस, पेंसिल स्कर्ट और यहां तक कि सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
ऑफिस जाते समय आपको सफेद, काले या भूरे रंग वाले स्नीकर्स ही पहनने चाहिए और चटख रंगों वाले स्नीकर्स से परहेज करना चाहिए।