आपके घर में पुरानी कुर्तियों का ढेर है? जानें उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के फैशनेबल तरीके
क्या है खबर?
हम सभी के पास कई ऐसी कुर्तियों का ढेर लगा रहता है, जिनका फैशन जा चुका है या जो अब फिट नहीं आती हैं।
हालांकि, हम में से ज्यादातर महिलाएं उन्हें फेकने या दान करने के बजाय अलमारी में संजोकर रखती है। ये पुरानी कुर्तियां जगह भी खाती हैं और इस्तेमाल में भी नहीं आ पाती हैं।
ऐसे में आज के फैशन टिप्स में हम आपके साथ इन्हें दोबारा पहनने के 4 फैशनेबल तरीके साझा करने जा रहे हैं।
#1
लहंगे में तब्दील करें
अमरकाली कुर्ती का फैशन अब कम हो गया है, लेकिन इसे नया रूप देकर आप इससे सुंदर-सा लेहंगा बना सकती हैं। इसे बनाना सबसे ज्यादा आसान होता है और इसमें कुछ मिनटों का ही वक्त लगता है।
इसके लिए अनारकली कुर्ती के घेर वाले हिस्से को काट लें। इसमें लास्टिक लगाकर सिल दें और इसे लेहंगा स्कर्ट की तरह पहनें।
आप चाहें तो कुर्ती के ऊपरी भाग से एक सुंदर ब्लाउज भी बना सकती हैं।
#2
शार्ट जैकेट बनाएं
कुर्ती के साथ पारंपरिक जैकेट पहनना स्टाइलिश दिखने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। हालांकि, आप बाजार से खरीदने के बजाय पुरानी कुर्ती से भी शार्ट जैकेट तैयार कर सकती हैं।
इसके लिए उस कुर्ती को चुनें, जिसकी डिजाइन, कढ़ाई या पैटर्न पारंपरिक हो। अब इसकी बाजुओं और कमर से नीचे के हिस्से को काट दें।
सामने से एक सीधा कट लगाएं, बीच में बटन या डोरी लगाएं, लटकन से सजाएं और किनारों को मोड़कर सिल दें।
#3
पेपलम टॉप सिलें
पेप्लम टॉप इन दिनों चलन में हैं, जिनके निचले हिस्से में रफल या घेर होता है। आप इस परिधान को भी अपनी पुरानी कुर्ती की मदद से तैयार कर सकती हैं।
इसके लिए स्ट्रेट फिट वाली कुर्ती लें और उसे कमर के ऊपर से काटकर इसकी चोली अलग कर लें। इसके बाद निचले हिस्सों को आयताकार में काटकर किनारों को सिल लें।
अब चोली और निचले भाग को चुन्नटें बनाते हुए सिलती जाएं, ताकि टॉप पेप्लम का रूप ले ले।
#4
ब्लाउज में बदलें
पुरानी कुर्ती को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है उससे एक खूबसूरत ब्लाउज सिल लेना। इसके लिए उस कुर्ती को लें, जिसका रंग आपकी किसी साड़ी के साथ जंचता हो।
इसे अपनी लंबाई के हिसाब से काट लें और बाजुओं को भी अपने हिसाब से छोटा कर लें। अब ब्लाउज के किनारों को अंदर की ओर सिलकर एक साथ जोड़ लें और उसपर सुंदर-सी लेस भी लगा दें।
इसकी सुंदरता बढ़ाने एक लिए इसमें लटकन भी लगाएं।