गर्मी में हो रही है आपकी शादी? आपके लिए सही रहेंगे ये ट्रेंडी मेकअप लुक
क्या है खबर?
शादी सीजन शुरू हो चुका है, जिस दौरान सभी होने वाली दुल्हन तैयारियों में जुट जाती हैं।
वे लहंगे से लेकर जेवर तक, सभी चीजें तय कर लेती हैं, लेकिन अंत तक यह नहीं सोच पातीं कि किस तरह का मेकअप करवाया जाए।
इस साल गर्मी के अनुकूल कई मेकअप लुक वायरल हो रहे हैं, जिन्हें चुनकर आप भी शादी वाले दिन सबसे सुंदर दिख सकती हैं।
आज के मेकअप टिप्स में जानिए गर्मी में कौन-से मेकअप चलन में रहेंगे।
#1
गुलाबी लिपस्टिक वाला मेकअप
पिछले कुछ सालों से कई दुल्हन लाल के बजाय गुलाबी लहंगा पसंद कर रही हैं। इस तरह के हल्के रंग वाले जोड़े के साथ गहरे रंगों के बजाय गुलाबी मेकअप करवाना सही रहता है।
यह रंग हल्का होने के कारण गर्मी के लिए भी सही रहता है। आपको इस लुक के लिए लाल के बजाय होंठों पर गुलाबी, पीच या बेरी जैसे रंगों वाली लिपस्टिक लगानी चाहिए।
इसके साथ हल्के रंग वाला आई मेकअप करें और ग्लॉसी बेस तैयार करें।
#2
पेस्टल रंगों वाला मेकअप
अगर आपका लहंगा पीच, सफेद या नारंगी जैसे हल्के रंगों वाला है तो उसके साथ पेस्टल मेकअप करवाना सही रहेगा। इस तरह के मेकअप में सबसे पहले ग्लॉसी बेस मेकअप करवाएं, जिसमें कम से कम उत्पाद इस्तेमाल हों।
इसके बाद गालों और आखों पर पेस्टल रंग का आई शैडो और ब्लश लगा लें। साथ ही इस लुक के साथ हल्के रंग वाली लिपस्टिक लगाएं और हाइलाइटर की मदद से चेहरे को चमकाएं।
#3
चमकदार भूरे टोन वाला मेकअप
इन दिनों ग्लॉसी ग्लेज्ड डोनट मेकअप बहुत वायरल हो रहा है, जो गर्मी के लिए बढ़िया रहता है। इस मेकअप में भूरे टोन वाले उत्पादों का इस्तेमाल होता है और यह चमकदार भी होता है।
इसके लिए सबसे पहले ब्रोंजर, फाउंडेशन और गहरे रंग वाले कंसीलर से बेस मेकअप करें। इसके बाद नारंगी टोन वाला ब्लश लगाएं और गोल्डन रंग का हाइलाइटर इस्तेमाल करके चेहरे की चमक बढ़ाएं।
इस लुक के साथ भूरे टोन वाला आई मेकअप भी करें।
#4
बोल्ड आई लुक वाला मेकअप
अगर आप लाल लहंगा पहनकर पारंपरिक लुक में ही तैयार हो रही हैं तो बोल्ड आई लुक चुनें। इसके लिए सबसे पहले अपनी पसंद के अनुसार बेस मेकअप कर लें।
अब गालों पर ब्लश, हाइलाइटर और ब्रोंजर लगाकर चेहरे को निखारें। इस लुक के साथ होंठों पर लाल या मेहरून रंग की लिपस्टिक लगाएं।
अब आखों पर भूरा आई शैडो, आई लाइनर, काजल और मस्कारा लगाकर लुक को पूरा करें।