#NewsBytesExplainer: मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच छिड़ा पूरा विवाद क्या है?
देश में इन दिनों यूट्यूब से जुड़े 2 दिग्गजों के बीच बहस एक छिड़ी हुई है। मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक अन्य यूट्यूबर डॉक्टर विवेक बिंद्रा से जुड़े एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। मामले को लेकर माहेश्वरी और बिंद्रा आमने-सामने हैं। बकौल माहेश्वरी उन पर इस वीडियो का हटाने का दबाव डाला जा रहा है और उन्हें धमकाया भी गया। आइए जानते हैं कि यह पूरा विवाद क्या है।
कौन हैं संदीप माहेश्वरी?
28 सितंबर, 1980 को दिल्ली में जन्मे माहेश्वरी एक फोटोग्राफर, कारोबारी और एक पब्लिक स्पीकर हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है। वह इमेजबाजार.कॉम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक है। यह भारतीय वस्तुओं और व्यक्तियों का चित्र सहेजने वाली सबसे बड़ी ऑनलाइन साइट है। 43 वर्षीय माहेश्वरी ने 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। इसमें वह अपने मोटिवेशनल सेमिनार के वीडियो अपलोड करते हैं। उनके इस चैनल से 2.8 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।
कौन हैं विवेक बिंद्रा?
बिंद्रा एक प्रभावशाली मोटिवेशनल स्पीकर और एशिया के सबसे बड़े बिजनेस कोच हैं। 5 अप्रैल, 1978 को दिल्ली में जन्मे बिंद्रा ने बिजेनस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अलग-अलग कंपनियों को बिजनेस ट्रेनिंग देने से की थी। वह बड़ाबिजेनस.कॉम नाम की कंपनी के मालिक हैं। 2014 में बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और वह इस पर बिजेनस शुरू करने संबंधी टिप्स देते हैं। उनके इस चैनल पर 2.14 करोड़ सब्सकाइबर्स हैं।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
माहेश्वरी ने 11 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में वे 2 लड़कों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। ये लड़के बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर (बिंद्रा) से बिजनेस सीखने के लिए कोर्स खरीदे थे। इनमें से एक लड़के ने ये कोर्स 50,000 और दूसरे ने 35,000 रुपये में खरीदने की बात कही। दोनों लड़के कहते हैं कि उन्हें कोर्स से कोई फायदा नहीं हुआ।
घोटाले की बात क्यों हो रही?
इसी वीडियो में लड़के माहेश्वरी को बताते हैं कि कोर्स लेने के बाद उन्हें पैसे कमाने के लिए ऐसे ही कोर्सेज को आगे लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बनाया जा रहा है और ये कोर्स 1 लाख से 10 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं। ये बातें सुनकर माहेश्वरी हैरानी जताते हुए कहते हैं कि ये एक बहुत बड़ा घोटाला है और इसे रोका जाना चाहिए।
बिंद्रा ने आरोपों पर क्या कहा?
इन आरोपों के बीच 18 दिसंबर को बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड कर माहेश्वरी को चुनौती दी। इसके बाद ही लोगों को पता चला कि माहेश्वरी के वीडियो में जिस बड़े यूट्यूबर की बात हो रही है, वो बिंद्रा हैं। आरोप खारिज करते हुए बिंद्रा ने कहा, "आपने स्कैम बोला, मैं आपको जवाब देता हूं। जो लोग आपको इतना प्यार करते हैं, उनका आप फायदा कैसे उठा लोगे? आप दूसरे पक्ष से पूछ तो लेते जानेमन।"
माहेश्वरी ने दिया बिंद्रा को जवाब
इस वीडियो के जवाब में माहेश्वरी ने एक ट्वीट करते हुए बिंद्रा की गलतियां गिनवाईं। उन्होंने लिखा, 'हमारी टीम ने मेरे वीडियो से उनका नाम एडिट कर दिया था क्योंकि इसका उद्देश्य किसी विशेष व्यक्ति या कंपनी को टारगेट करना नहीं था। वीडियो लोगों की भलाई के लिए जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया (किसी विवाद के लिए नहीं), लेकिन उन्होंने सोचा कि हमने उनका नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि हम उनसे डरते हैं।'
माहेश्वरी ने बिंद्रा पर क्या आरोप लगाए?
माहेश्वरी ने बिंद्रा पर परिचित लोगों के जरिए उन पर वीडियो हटाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाए कि उनके घर और ऑफिस पर कुछ लोगों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिंद्रा से आज तक उनकी एक ही बार उनके स्टूडियो में बात हुई है और बिंद्रा वास्तव में कुछ बचकाना करने की योजना बना रहे हैं, जो एक बड़ी गलती होगी।