बिहार: पटना कोर्ड से राहत के बाद फूट-फूटकर रोए यूट्यूबर मनीष कश्यप, देखें वीडियो
क्या है खबर?
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की कथि पिटाई का वीडियो गलत ढंग से दिखाने के मामले सहित कई अन्य मामलों में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार के पटना की सिविल कोर्ट से राहत मिली है। अब उन्हें तमिलनाडु नहीं जाना पड़ेगा।
सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर आते मनीष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे उनके समर्थक नारे लगा रहे हैं और माला पहना रहे हैं।
सुनवाई
बिहार की जेल में रहेंगे मनीष
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने मनीष को अब बिहार की बेउर जेल में रखने का आदेश दिया है। अब वह तमिलनाडु की जेल में नहीं जाएंगे। तमिलनाडु जाने की जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी कराई जाएगी।
बता दें कि मनीष को फर्जी वीडियो समेत अन्य मामलों में जमानत मिल चुकी है। अब उन पर बिहार में दर्ज मामलों में सुनवाई चल रही है। जब तक इन मामलों में उन्हें जमानत नहीं मिलती, वह जेल में रहेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सुनवाई के बाद समर्थकों के सामने रोते मनीष कश्यप
यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली बड़ी राहत, अब तमिलनाडु की जेल नहीं जाएगा मनीष. पटना सिविल कोर्ट ने बेउर जेल में रखने का दिया आदेश, कोर्ट के फैसले के बाद रोता दिखा मनीष. pic.twitter.com/gFf50IV8IX
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 8, 2023