
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को न्यायिक हिरासत भेजा गया
क्या है खबर?
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सोमवार को उनकी पुलिस हिरासत का अंतिम दिन था, जिसके बाद उन्हें हिसार की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
मल्होत्रा को इसी महीने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने पहले 5 दिन और फिर 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
जांच
नहीं मिला कोई खास सबूत
हिसार पुलिस के अनुसार, अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य सामने नहीं आया, जिससे पता चले कि ज्योति की किसी संवेदनशील सैन्य या रक्षा संबंधी जानकारी तक सीधे पहुंच थी।
हालांकि, यह सामने आया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी और उसका नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के पूर्व कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी संपर्क था।
बता दें, दानिश को जासूसी गतिविधियों के कारण 13 मई को भारत से निष्कासित किया गया था।
गिरफ्तार
जासूसी के आरोप में अब तक 12 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी विरोधी अभियान तेज कर दिया है, जिसके बाद पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 12 लोग गिररफ्तार हुए हैं।
अभी तक पता चला कि उत्तर भारत में पाकिस्तान से बड़ा जासूसी नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें 2 महिलाएं भी हैं। इसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब की 31 वर्षीय गुजाला शामिल हैं।
दोनों कथित तौर पर पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से जुड़ी थीं।