
रवीश कुमार समेत कई यूट्यूबर्स को गौतम अडाणी से जुड़ी वीडियो हटाने का आया ईमेल
क्या है खबर?
यूट्यूब की ओर से भारत के स्वतंत्र पत्रकारों को एक ईमेल आया है, जिसमें उद्योगपति गौतम अडाणी से जुड़ी खबरों के वीडियो हटाने को कहा गया है। यह दावा रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पत्रकार रवीश कुमार और अभिसार शर्मा जैसे पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने ईमेल का कुछ अंश भी साझा किया है। पत्रकारों ने बताया कि यूट्यूब ने कहा है कि वीडियो न हटाने पर वह खुद भी वीडियो को डिलीट कर सकता है।
संदेश
कुल 138 वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने होंगे
पत्रकारों ने दावा किया है कि यूट्यूब ने कुल 138 वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने को कहा है। यही नहीं, जो यूट्यूबर इस पर वीडियो बनाएगा कि अडाणी के वीडियो 'टेक डाउन' करने के निर्देश दिए गए हैं, तो उसके वीडियो भी हटा दिए जाएंगे। रवीश कुमार ने इस कार्यवाही को 'अडाणी वीडियो टेक डाउन दिवस' बताकर तंज कसा है। यूट्यूब के निर्देश के बाद यूट्यूबर्स में हलचल मच गई है, जिसमें कई यूट्यूब न्यूज चैनल भी शामिल हैं।
चुनौती
कोर्ट में दी गई है चुनौती
सत्य हिंदी के मुताबिक, अडाणी समूह से जुड़ी खबरों पर रोक लगाने के दिल्ली कोर्ट के आदेश को कई स्वतंत्र पत्रकारों ने चुनौती दी है। पत्रकारों ने इसे 'प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला' बताया है। कोर्ट में एक अपील परंजॉय गुहा ठाकुरता और दूसरी अन्य अपीलें 4 पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दायर की हैं। अपील में कहा गया है कि उनकी खबरों में अडाणी समूह और गौतम अडाणी का जिक्र है, न की अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AIL) का।
विवाद
विवाद क्या है?
यह मामला AIL के मानहानि से जुड़ा हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि कुछ पत्रकार और कार्यकर्ता भारत विरोधी हित से जुड़े हैं और समूह को निशाना बनाकर अपनी रिपोर्ट से परियोजनाओं और हितधारकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर रोहिणी कोर्ट ने 6 सितंबर को अंतरिम आदेश जारी पत्रकारों को 'असत्यापित, निराधार और प्रथम दृष्टया मानहानिकारक' सामग्री प्रकाशित करने से रोक दिया और मौजूदा पोस्ट, वीडियो और आर्टिकल्स को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।
सख्ती
किन-किन यूट्यूबर्स को हटानी होगी वीडियो?
रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच को नोटिस जारी किया है। इसके बाद यूट्यूब-गूगल की ओर से यूट्यूबर्स को ईमेल आया है। तथाकथित विवादित वीडियो में न्यूजलॉन्ड्री के 42, कुणाल कामरा, रवीश कुमार, ध्रुव राठी, द वायर, HW न्यूज, अभिसार शर्मा, अजित अंजुम और आकाश बनर्जी समेत कई पत्रकार, मीडिया घराने के वीडियो हैं। पत्रकार सामग्री नहीं हटाते तो गूगल, यूट्यूब, एक्स को 36 घंटे में एक्सेस ब्लॉक करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
रवीश कुमार ने दी जानकारी
आज के भारत की #MyModiStory
— ravish kumar (@ravish_journo) September 17, 2025
मुझे भी यू ट्यूब ने सूचना भेजी है कि अदाणी पर बने वीडियो ख़ुद हटा लूं या फिर वह हटा देगा। सूचना मंत्रालय ने कई लोगों और संस्थाओं को नोटिस जारी किया है, इनमें न्यूज़लौंड्री, द वायर सहित ध्रुव राठी, अभिसार, अजीत अंजुम, आकाश बनर्जी के वीडियो के भी लिंक…