LOADING...
तकनीकी समस्या के कारण नोएडा का युवक बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए पूरा मामला
नोएडा का युवक बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति (तस्वीर: पिक्साबे)

तकनीकी समस्या के कारण नोएडा का युवक बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए पूरा मामला

Aug 05, 2025
12:42 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक तकनीकी समस्या के कारण दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया। 20 वर्षीय दीपक कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट में अचानक 37 अंकों (1001356000000000000100235600000000299 रुपये) वाली बड़ी रकम देखकर चौंक गया। दीपक इस अकाउंट का संचालन कर रहा था, जो पहले उसकी मां के नाम पर था। बैंक ने अकाउंट फ्रीज कर दिया और आयकर विभाग को जांच के लिए सूचित कर दिया गया।

मामला

दीपक ने दोस्तों से मांगी जीरो गिनने में मदद

दीपक को यह राशि 3 अगस्त की रात एक मैसेज के जरिए मिली, जिसमें 1.13 लाख करोड़ रुपये जमा दिखा। उलझन में उसने अपने दोस्तों से कहा कि वे शून्य गिनने में मदद करें। अगले दिन बैंक जाने पर अधिकारियों ने राशि की पुष्टि की, लेकिन अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पत्रकारों द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद चर्चा में आ गया। आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच

मामले की जांच है जारी

जैसे ही यह खबर फैली, दीपक को दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के लगातार फोन आने लगे, जिससे परेशान होकर उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि यह लेन-देन तकनीकी गलती थी, बैंकिंग गड़बड़ी थी या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर किसी ने इसे मजाक बताया, तो किसी ने कहा कि दीपक अब अंबानी से भी अमीर हो गया है। असली कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।