अब ताज नगरी आगरा का नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार
क्या है खबर?
शहरों के नाम बदलने की कड़ी में अगला नंबर आगरा का हो सकता है।
जी हां, खबरें आ रही हैं कि योगी सरकार ताज नगरी आगरा का नाम बदलकर 'अग्रवन' करने की तैयारी कर रही है।
इसी सिलसिले में योगी सरकार ने आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर पूछा है कि क्या कभी आगरा किसी और नाम से जाना जाता था।
इसे लेकर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग ने रिसर्च शुरू कर दी है।
मांग
महाराज अग्रसेन के नाम पर नाम रखने की मांग
गौरतलब है कि लंबे समय से आगरा का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर अग्रवन करने की मांग होती रही है।
अग्रवाल समुदाय का शहर में अच्छा दबदबा है और आगरा उत्तर से पांच बार के विधायक रहे दिवंगत जगन प्रसाद गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर आगरा का नाम बदलने की मांग भी की थी।
उनकी मांग थी कि इस शहर का नया नाम 'अग्रवन' होना चाहिए।
रिसर्च
इतिहास विभाग ने शुरू की रिसर्च
यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सुगम आनंद ने उत्तर प्रदेश सरकार से पत्र मिलने की बात की पुष्टि की है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें राज्य सरकार से पत्र मिला है, जिसमें हमें इस बात के ऐतिहासिक सबूत ढूंढने को कहा गया है, जब आगरा को किसी और नाम से जाना जाता था। हमने इस बारे में अपनी रिसर्च शुरू कर दी है और हम इस पत्र का जवाब देंगे।"
नाम पर विवाद
शहर के नाम को लेकर लोगों के अपने-अपने तर्क
आगरा के नाम बदलने की तैयारियों की खबरें सामने आने के बाद इस मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया।
कुछ लोग इसे 'अग्रवन' करने के पक्ष में है तो कुछ लोगों की मांग है कि इसका नाम अकबर के नाम पर अकबराबाद किया जाना चाहिए। इनका तर्क है कि अकबर ने इस शहर को मुगल साम्राज्य की राजधानी बनाया था। इसलिए इसका नाम अकबराबाद किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने पहले कई शहरों के नाम बदले हैं।
नाम परिवर्तन
उत्तर प्रदेश के इन शहरों के बदले गए नाम
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नाम बदले गए हैं।
योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या किया है।
शहरों के नाम बदलने के अलावा मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था।
इसके अलावा अलीगढ़, फिरोजाबाद, गाजियाबाद,मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर और आजमगढ़ आदि शहरों के नाम बदलने की मांग भी लगातार जारी है।