LOADING...
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- 5 साल नहीं चली सड़क तो दोबारा बनानी पड़ेगी 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर हाल में सड़क 5 साल चले

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- 5 साल नहीं चली सड़क तो दोबारा बनानी पड़ेगी 

लेखन गजेंद्र
Sep 11, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सड़कों की खस्ता हालत को लेकर विभागीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने नई सड़क हर हाल में 5 साल तक चलने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा, "जिस सड़क का निर्माण होगा, उसकी हर हाल में 5 साल की गारंटी लीजिए।" उन्होंने कहा कि सड़क 5 साल नहीं चली तो निर्माण एजेंसी दोबारा से उसका निर्माण कराएगी। उन्होंने विभागीय और मंत्रियों से जिलों का नियमित दौरा करने को कहा।

निर्देश

अपराधी और माफिया ठेके में शामिल न हों- योगी

योगी ने बैठक में साफ कहा कि किसी प्रकार का माफिया और अपराधी किस्म का व्यक्ति सड़क के ठेके में शामिल नहीं हो और किसी भी प्रकार का ठेका उनके पास नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा उनके किसी नातेदार, रिश्तेदार और दूर के किसी गुर्गे के पास भी ठेका नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। इसके अलावा योगी ने आवारा कुत्तों की समस्याओं से निपटने का भी निर्देश दिया।

ट्विटर पोस्ट

सड़कों की समस्या पर सख्ती के मूड में दिखे योगी आदित्यनाथ