अयोध्या: पाकिस्तान समेत 155 देशों से लाए गए जल से रामलला का अभिषेक करेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंदिर के निर्माण के बीच भगवान श्रीराम के जलाभिषेक की तैयारी पूरी हो गई। 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे। इससे पहले योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मनीरामदास छावनी सभागार में पाकिस्तान और चीन समेत 155 देशों की नदियों के जल के कलश की पूजा करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भाजपा नेता विजय जॉली के नेतृत्व में जल इकट्ठा किया गया।
2020 में शुरू हुई थी जल इकट्ठा करने की मुहिम
गैर-सरकारी संस्था (NGO) दिल्ली स्टडी ग्रुप ने इस मुहिम को 2020 में शुरू किया था। संस्था के अध्यक्ष और पूर्व भाजपा विधायक विजय जॉली ने कहा कि उन्होंने स्वर्गीय अशोक सिंघल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर इसे शुरू किया था। पाकिस्तान की रावी नदी के अलावा चीन की नदी का जल भी लाया गया। पाकिस्तान का जल दुबई के रास्ते मंगवाया गया है। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भी दोनों देशों का पानी एकत्रित किया गया।