Page Loader
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई, पुलिस के पास आया मैसेज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी (तस्वीर: ट्विटर/@myogiadityanath)

योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई, पुलिस के पास आया मैसेज

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह संदेश उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 इमरजेंसी सेवा पर आया। मैसेज में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने लिखा, "मैं बहुत जल्द योगी को मार डालूंगा।" मामले की गंभीरता को देखते हुए 112 के ऑपरेशन कमांडर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने IPC की धारा 506, 507 और IT एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया।

धमकी

प्रधानमंत्री मोदी को मारने की धमकी भी दी गई थी

इससे पहले रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोच्चि आने के दौरान सुसाइड बम से जान से मारने की धमकी दी थी। कोच्चि के पुलिस आयुक्त के.सेतु रमन ने बताया कि पत्र लिखने वाले व्यक्ति जेवियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए धमकी भरा पत्र लिखा था। जेवियर को फॉरेंसिक की मदद से ढूंढा गया।