कश्मीर के अनंतनाग में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 2 घायल
कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर फिर से आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आतंकियों ने अनंतनाग के KP रोड पर CRPF जवानों पर हमला किया। हमले में 3 CRPF जवान शहीद हो गए, जबकि 2 घायल हुए हैं। अनंतनाग SHO भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकियों और जवानों के बीच भारी फायरिंग हो रही है।
कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुआ था सबसे घातक हमला
कश्मीर के पुलवामा में ही CRPF काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। यह कश्मीर के इतिहास में सुरक्षा बलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला था। इससे बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर आ गए थे।
आतंकी हमले में 2 CRPF जवान शहीद
अल-उमर मुजाहिदीन ने ली हमले की जिम्मेदारी
खबरों के अनुसार, आतंकवादियों ने CRPF और पुलिस की साझा टीम पर हमला किया। आतंकी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कंधार विमान अपहरण मामले में छोड़ा गया आतंकी मुख्तार अहमद जरगर इसका सरगना है और इसकी स्थापना 1989 में की गई थी। जरगर 1989 में मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण मामले में भी शामिल था। हिजबुल मुजाहिदीन के अलावा अल-उमर मुजाहिदीन एकमात्र ऐसा संगठन है जिसका नेतृत्व कश्मीर का कोई आतंकी करता है।