दिल्ली: बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज हैं 38 मुकदमे, जंतर मंतर पर पहलवानों ने लगाया पोस्टर
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ा एक पोस्टर पहलवानों ने जंतर मंतर पर लगाया है। इस पोस्टर में बृजभूषण पर अब तक दर्ज मुकदमों की सूची जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि सिंह पर 38 मुकदमे दर्ज हैं। पहलवान पिछले कई दिनों से WFI अध्यक्ष के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इस बीच उनका कई पार्टियों के राजनेता और अन्य समर्थन कर चुके हैं।
पोस्टर में किन-किन मुकदमों का जिक्र?
जंतर मंतर पर "बृजभूषण शरण सिंह पुत्र श्री जगदंबा सिंह भाजपा सांसद का आपराधिक इतिहास" नाम से एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इसमें मुकदमा संख्या, धारा और थानों का जिक्र है। पोस्टर के मुताबिक, नवाबगंज थाने में 8, बहादुरपुर दिल्ली में 1, अयोध्या में 16, फैजाबाद थाने में 12 और राम जन्मभूमि थाने में 1 मुकदमा दर्ज है। इनमें धारा 302, 307, 324 और गैंगस्टर एक्ट के अलावा कई अन्य धाराओं का जिक्र है।