Page Loader
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए पुलिसकर्मी, वीडियो बनाने पर भागे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिना हेलमेट पुलिसकर्मियों का महिलाओं ने बनाया वीडियो (तस्वीर: pexels)

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए पुलिसकर्मी, वीडियो बनाने पर भागे

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिना हेलमेट बाइक चला रहे 2 पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में स्कूटी पर चल रहीं महिलाएं पुलिसकर्मियों को मोबाइल पर रिकॉर्ड करते हुए उनको आवाज दे रही हैं। महिलाएं कहती सुनी जा सकती हैं, "हेलमेट कहां है भईया, ओ मालिको। तुम्हारे लिए ये रूल, पब्लिक के लिए ये रूल्स हैं?" महिलाएं काफी दूर तक पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाती हैं और पुलिसकर्मी बचकर निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

वायरल

हेलमेट को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में रही है पुलिस

बता दें कि हेलमेट न लगाने को लेकर पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रही है। ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा हमने पुलिस को किसी न किसी का पीछा करते हुए ही देखा है, परंतु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अलग ही किस्म का नजारा देखने को मिला, जहां पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के चलाई जा रही लेपर्ड पर पब्लिक से अपनी जान बचाते हुए भागी। पीछे-पीछे पब्लिक, आगे-आगे पुलिस।'

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए कैसे पुलिस से सवाल कर रहीं महिलाएं