
राजस्थान: कर्ज चुकाने के लिए बेची जा रही लड़कियां, NHRC ने मांगी रिपोर्ट
क्या है खबर?
राजस्थान में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
यहां पर आठ से 18 साल की लड़कियां स्टाम्प पेपर पर बेची जा रही हैं और अगर इसका कोई विरोध करता है तो बेटियों की मां के साथ रेप करने का आदेश दिया जाता है।
इस बात का खुलासा होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि राज्य के भीलवाड़ा जिले के पंडेर और अन्य गांवों में दो पक्षों के बीच हुए विवाद से निपटने के लिए पुलिस के पास जाने के बजाए जाति परिषदों की बैठक बुलाई जाती है।
इस बैठक में दोषियों के ऊपर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाता है और कर्ज माफ करने के लिए उनके घर की बहन-बेटियों को बेचने और उनकी माताओं के साथ रेप करने का भी आदेश दिया जाता है।
घटना
कर्ज चुकाने के लिए शख्स को मजबूरन बहन और बेटी को बेचना पड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाति परिषद ने एक व्यक्ति को 15 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए अपनी बहन और 12 वर्षीय बेटी को बेचने के लिए मजबूर किया।
वहीं, एक अन्य व्यक्ति को पत्नी के इलाज के लिए छह लाख का भुगतान करना था, जिसके लिए उसे अपनी बेटी और घर को बेचने के लिए मजबूर किया गया। बेटी को आगरा ले जाया गया, जहां उसे तीन बार और बेचा गया। इस बीच वह चार बार गर्भवती हुई।
कार्रवाई
NHRC ने अधिकारियों ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
मामले में आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव को चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा और संविधान और पंचायती राज अधिनियम के अनुसार जाति परिषदों के कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
वहीं, आयोग ने पुलिस प्रमुख को भी इस तरह के मामलों के अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इसके अतिरिक्त NHRC के विशेष संवाददाता उमेश कुमार शर्मा राजस्थान का दौरा कर तीन महीने के अंदर एक रिपोर्ट सौंपेंगे।
बयान
आयोग खुद लेगा मामले का संज्ञान
आयोग ने कहा कि अगर ये रिपोर्ट सच हैं, तो यह पूरी तरह से मानवाधिकारों का उल्लंघन है और वह खुद इस मामले का संज्ञान लेंगे।
आयोग ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए आगे कहा कि कोई विवाद या फिर कर्ज चुकाने के लिए लड़कियों की नीलामी की जाती है। लड़कियों की तस्करी विदेशों तक भी की गई और उन्हें शारीरिक शोषण, यातना, यौन उत्पीड़न और गुलामी का शिकार बनाया गया है।