जुड़वा बच्चों के साथ फ़र्ज निभा रही यह महिला कांस्टेबल, यूपी पुलिस ने किया सलाम
रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने तरह से माँ के इस दिन को मनाया। वहीं, नोएडा पुलिस ने भी अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर ऐसी महिला पुलिसकर्मियों की फोटो शेयर की जो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ एक माँ होने का भी फ़र्ज निभा रही हैं। ऐसी ही एक माँ हैं नोएडा के थाना इकोटेक-1 में तैनात महिला कांस्टेबल कामिनी, जो ड्यूटी के साथ जुड़वा बच्चों की भी ज़िम्मेदारी निभा रही हैं।
छह महीने पहले दिया था जुड़वा बच्चों को जन्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा शेयर की गई फोटो इस समय सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। नोएडा पुलिस ने कामिनी की चार फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'थाना इकोटेक-1 पर तैनात महिला कांस्टेबल वर्दी की ज़िम्मेदारी संग निभा रहीं जुड़वा बच्चों का भी फ़र्ज।' बता दें कि कामिनी संभल की रहने वाली हैं और नोएडा के इकोटेक-1 थाने में तैनात हैं। छह महीने पहले उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
टेबल पर बच्चों को लिटाकर किया काम
मैटरनिटी लीव के बाद कामिनी ड्यूटी पर वापस लौट आई हैं और जुड़वा बच्चों को टेबल पर लिटाकर वह अपना काम पूरा करती हैं। इसी जज़्बे की वजह से इस समय सोशल मीडिया पर उनकी ख़ूब तारीफ़ हो रही है। वायरल हो रही फोटो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि उनकी टेबल पर दोनों बच्चे लेटे हुए हैं और वो कंप्यूटर पर अपना काम कर रही हैं। ड्यूटी के दौरान की ये फोटो थाना इंचार्ज ने खींची हैं।
बच्चों के साथ ड्यूटी करती कामिनी
सोशल मीडिया पर हो रही कामिनी की तारीफ़
इस फोटो को नोएडा पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। एक दिन में ट्वीट को 500 से ज़्यादा रि-ट्वीट और 2,000 से ज़्यादा लाइक मिले हैं। लोग कमेंट करके कांस्टेबल कामिनी की तारीफ़ कर रहे हैं। जब वो जुड़वा बच्चों के साथ ड्यूटी के लिए पुलिस स्टेशन पहुँची, तो अन्य कांस्टेबल ने बच्चों की देखभाल की और उनके साथ खेलते नज़र आए। यह यक़ीनन कामिनी के जज़्बे को बायाँ करता है।