घर में शराब पीकर आया पति, तो पत्नी ने पीट-पीटकर मार डाला
शराब के नशे में अक्सर व्यक्ति गलत काम कर जाता है और लड़ाई-झगड़ा करता है, लेकिन यहाँ मामला कुछ और ही है। ख़बरों के अनुसार, दिल्ली के नरेला में एक महिला ने अपने पति की केवल इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि वह घर शराब के नशे में आया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है। आइए इस घटना के बारे में विस्तार से जानें।
महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय एक वेल्डर शराब के नशे में घर आया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना रविवार सुबह की है। पुलिस उपायुक्त (DCP) गौरव शर्मा ने कहा कि संदिग्ध 32 वर्षीय सलमा नरेला में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की स्थानीय पंचायत समिति की सदस्य है। अधिकारी ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या और गिरफ़्तारी के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।
सलमा पंचायत के साथ केवल एक स्वयंसेवक थी- DCW अधिकारी
वहीं, इस मामले में DCW का कहना है कि सलमा को यहाँ न ही नौकरी दी गई थी और न ही वो यहाँ की कर्मचारी है। DCW के एक अधिकारी ने कहा कि वह पंचायत के साथ एक स्वयंसेवक थी। बता दें कि DCW महिला पंचायत नामक एक कार्यक्रम चलाता है, जो महिलाओं के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम करता है। DCW ने यह भी कहा कि सलमा अपने पति को अदालत भी ले गई थी।
शराब के नशे में करता था यौन शोषण
सलमा का पति उसे पीटता था और शराब के नशे में उसका यौन शोषण करता था। DCW ने एक बयान में कहा, "उस रात (हत्या वाली रात) के बारे में हमें पता नहीं है, लेकिन हम इस मामले की जाँच करेंगे और आवश्यक कार्यवाई करेंगे।"
लड़ाई के समय घर पर थे तीनों बच्चे
DCP शर्मा ने मृत व्यक्ति की पहचान जावेद रहमान के रूप में की, जो नरेला में सलमा और अपने तीन बच्चों के साथ रहता था। उन्होंने आगे कहा, "जावेद की शराब की लत की वजह से दोनों में हमेशा झगड़ा होता था। शनिवार की रात वह नशे में घर लौटा, जिससे उसका पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया और सलमा ने उसे पीटा।" बता दें, जब दोनों की लड़ाई हो रही थी, उस समय तीनों बच्चे घर पर ही थे।
भाई अज़ीम ने जावेद को बिस्तर पर मृत पाया
जब अगली सुबह 06:00 बजे जावेद के भाई अज़ीम उनके घर पंहुचा, तो उसने जावेद को बिस्तर पर मृत पाया। DCP शर्मा ने कहा, "अज़ीम ने तुरंत पुलिस को फोन किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची। अज़ीम ने आरोप लगाया कि सलमा ने उसे पीट-पीटकर मार डाला है। जिसके बाद हमने हत्या का मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।"
दो दिन पहले सलमा ने जावेद को सीढ़ियों से धक्का दिया था
हालाँकि, DCP ने कहा कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, उसके बाद ही कहा जा सकता है कि मृत्यु कैसे हुई है। वहीं, एक जाँचकर्ता ने कहा कि उसके सीने के नीचे चोट के निशान थे। मामले में जावेद की माँ सबरा ने कहा कि सलमा अक्सर जावेद को घर में नशे में आने की वजह से पीटती थी। दो दिन पहले ही उसने जावेद को सीढ़ियों से धक्का दे दिया था।