Page Loader
केरल: शिक्षक बहू ने बुजुर्ग सास को जोर से धक्का देकर जमीन पर पटका, पीटा; गिरफ्तार
केरल में शिक्षक बहु ने बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

केरल: शिक्षक बहू ने बुजुर्ग सास को जोर से धक्का देकर जमीन पर पटका, पीटा; गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Dec 15, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

केरल के कोल्लम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक महिला बिस्तर पर बैठने पर एक बुजुर्ग महिला को गिराकर पीट रही है। घटना बुधवार की है। आरोपी महिला का नाम मंजूमोल थॉमस (37) है, जो बुजुर्ग महिला एलियाम्मा वर्गीस की बहू है। एलियाम्मा अपनी बहू के साथ नादुविलाक्कारा क्षेत्र में रहती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। वह स्कूल में शिक्षक है।

वायरल

बेटे के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची बुजुर्ग सास

DNA के मुताबिक, बुजुर्ग सास को छावारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। इसके बाद वह अपने बेटे जैसीन और उसके दोस्त के साथ पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ IPC की धारा 24 (माता-पिता का पालन-पोषण और कल्याण), धारा 308 (घरेलू हिंसा) और वरिष्ठ नागरिक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखकर बहू पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखें कैसे बहू ने बुजुर्ग महिला को पीटा गया