
महाराष्ट्र: बहू का ससुर पर छेड़छाड़ और मुर्गी का खून पीने पर मजबूर करने का आरोप
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में एक महिला ने अपने ससुर के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने और मुर्गी का खून पीने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।
महिला ने शिकायत में अपने पति और ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और सास को भी मामले में नामजद किया गया है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
तीन सालों से हो रहा था उत्पीड़न- शिकायतकर्ता
33 वर्षीय महिला ने शिकायत में कहा कि उसका पति नपुंसक है और उसके ससुरालजनों ने उससे यह बात छिपाई थी। महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने उसे गर्भवती करने के लिए जबरदस्ती की थी।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने पति के नपुंसक होने की बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो उसके ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि पिछले तीन सालों से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।
जांच
दावों की जांच में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोसारी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र कदम ने बताया, "पीड़िता के पास बैचलर की डिग्री है और उसका पति डिप्लोमा इंजीनियर है। 2018 में इनकी शादी हुई थी और पिछले चार महीनों से अलग रह रहे हैं। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम शिकायतकर्ता के दावों की जांच करेंगे।"
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
पुराना मामला
मेरठ में भी सामने आया था ऐसा एक मामला
इसी साल जून में उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसा एक मामला सामने आया था, जिसमें महिला ने अपने ससुर पर रेप करने का आरोप लगाया था।
आरोपों के अनुसार, ससुर ने बंधक बनाकर सिपाही के पद पर तैनात अपनी बहू का रेप किया और फिर जब पीड़िता ने अपने पति को इसके बारे में बताया तो उसने भी अपनी पत्नी का साथ देने की बजाय उसे तीन तलाक दे दिया।
आरोपी बाप-बेटे भी पुलिस में सिपाही हैं।
जानकारी
2018 में हुई थी महिला सिपाही की शादी
मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला सिपाही के अनुसार, उसकी शादी 2018 में हुई थी और उसका पति मेरठ पुलिस लाइन में तैनात है।
उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुरालजन दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे हैं, जबकि शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और गाजियाबाद में तैनात उसका सिपाही ससुर उस पर बुरी नीयत रखता था।