Page Loader
मेरठ: महिला सिपाही का पुलिसकर्मी ससुर पर रेप का आरोप, पति ने दिया तीन तलाक
महिला सिपाही के साथ रेप

मेरठ: महिला सिपाही का पुलिसकर्मी ससुर पर रेप का आरोप, पति ने दिया तीन तलाक

Jun 27, 2021
05:40 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ससुर के एक महिला सिपाही के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। आरोपों के अनुसार, ससुर ने बंधक बनाकर महिला सिपाही का रेप किया और फिर जब उनसे अपने पति को इसके बारे में बताया तो उसने भी अपनी पत्नी का साथ देने की बजाय उसे तीन तलाक दे दिया। आरोपी बाप-बेटे भी पुलिस में सिपाही हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत

2018 में हुई थी महिला सिपाही की शादी

मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला सिपाही के अनुसार, उसकी शादी 2018 में हुई थी और उसका पति मेरठ पुलिस लाइन में तैनात है। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुरालजन दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे हैं, जबकि शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और गाजियाबाद में तैनात उसका सिपाही ससुर उस पर बुरी नीयत भी डालता था।

आरोप

महिला का आरोप- अकेला देख ससुर ने किया रेप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि बुधवार रात को जब वह घर पर अकेली थी, तब उसके ससुर ने बंधक बनाकर उसका रेप किया और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, जब पति के घर आने पर उसने उसे अपने ससुर के कुकर्म के बारे में बताया तो उसने उल्टे उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर उसका गला दबाने की कोशिश की।

कार्रवाई

उच्च अधिकारियों के पास जाने के बाद मामले में दर्ज हुई FIR

अंत में महिला सिपाही ने उच्च अधिकारियों के पास जाकर मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने कोतवाली थाने में उसके पति और ससुर समेत सात ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज किया। ससुर के खिलाफ रेप की धारा में भी के दर्ज किया गया है, वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य मामला

बहराइच में डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ हुआ था रेप

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ दरिंदगी देखने को मिलती है। इसी हफ्ते बहराइच में एक डेढ़ साल की बच्चे के रेप का मामला सामने आया था जिसे आरोपी रात को सोते वक्त उठा कर ले गया था। मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट ले जाते वक्त भागने की कोशिश की थी जिसके बाद वह पुलिस की गोली से मारा गया था।