नोएडा में हैवानियत की हद: महिला को रेप से बचाने आए लोगों ने भी किया रेप
नोएडा में एक 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को बुधवार रात लगभग नौ बजे सेक्टर 63 के एक पार्क में अंजाम दिया गया। यह जगह पुलिस स्टेशन में मात्र 500 मीटर दूर है। पुलिस ने इस घटना में शामिल छह आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी युवती का जानकार है, जिसके पास वह नौकरी के लिए गई थी।
आरोपियों की हुई पहचान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी सेक्टर 63 में रहते हैं। पकड़े गए चार आरोपियों की पहचान रवि, बृृजकिशोर, प्रीतम और उमेश के रूप में हुई है, जबकि गुड्डू और शामू नामक आरोपी अभी तक फरार है।
महिला की चीख सुनकर बचाने आए दो लोग
पुलिस ने बताया कि पीड़िता नोएडा में अपने परिवार के साथ रहती है। वह सेक्टर 63 में रवि से मिलने गई थी। रवि एक कंपनी में बतौर चपरासी काम करता है और उसने पीड़िता को काम दिलाने के बहाने बुलाया था। जब पीड़िता उससे मिलने पहुंची तो वह उसे पार्क में ले गया और उसके साथ रेप किया। जब महिला ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे दो लोग उसकी मदद के लिए आये और रवि को पीट दिया।
इलाज के अस्पताल लेकर गई पुलिस
पिटाई के बाद रवि घटनास्थल से भाग गया। रवि के जाने के बाद गुड्डू और शामू ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई और उन्होंने ब्रृजकिशोर, प्रीतम और उमेश को फोन कर बुलाया। फिर इन तीनों ने महिला के साथ रेप किया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम
गौतमबुद्ध नगर के SSP ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की थी। जब वह पुलिस स्टेशन पहुंची तो उसका खून बह रहा था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां वह खतरे से बाहर बनी हुई है। पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह सदमे से बाहर नहीं आ पाई है।
इस खबर को शेयर करें