मुंबई: कारोबारी ने किया महिला का रेप, दाऊद के नाम पर दी हत्या की धमकी
क्या है खबर?
मुंबई के जुहू इलाके में एक 75 वर्षीय कारोबारी के 35 वर्षीय महिला का रेप करने और शिकायत करने पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग से जान से मरवाने की धमकी देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसके अलावा रेप के आरोपों की पुष्टि के लिए महिला का मेडिकल मुआयना भी कराया है।
घटना
कारोबारी ने महिला से लिया था दो करोड़ रुपये का कर्ज
MIDC पुलिस ने बताया कि आरोपी कारोबारी ने महिला से दो करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन उसने इसका भुगतान नहीं किया। पहले तो वह महिला को टालता रहा, लेकिन जब महिला ने कर्ज की वापसी का दबाव बनाया तो वह झगड़ा करने लग गया।
इसके बाद आरोपी ने महिला को दाऊद की गैंग से जान से मरवाने की धमकी भी दी। इससे महिला डर गई थी और उससे आपसी तालमेल से पैसा निकालने का प्रयास करने लग गई।
रेप
आरोपी ने फाइव स्टार होटल में किया महिला का रेप
पुलिस ने बताया कि कर्ज की वापसी के प्रयास के दौरान आरोपी ने महिला को फाइव स्टार होटल में बुलाया था और वहां उसका रेप कर दिया। इसके बाद उसने रेप के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर फिर से दाऊद गैंग के जरिए मरवाने की धमकी दे दी।
इस पर महिला ने कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाते हुए अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। बाद में जांच MIDC पुलिस को सौंप दी गई।
जानकारी
महिला ने किया दाऊद गैंग से धमकी भरे फोन आने का दावा
पुलिस ने बताया कि महिला ने मामला दर्ज कराने के बाद दाऊद गैंग की ओर से कई बार धमकी भरे फोन आने का भी दावा किया है। पुलिस अब उन नंबरों की जांच कर रही है। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जाएगा।
कार्रवाई
कारोबारी के खिलाफ दर्ज किया रेप का मामला
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कारोबारी के खिलाफ रेप, जान से मारने की धमकी देने, अपराध के लिए बहला-फुसलाकर बुलाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा महिला का भी मेडिकल कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने कब घटना को अंजाम दिया था।