Page Loader
कानपुर में महिला की हत्या कर कलक्टर आवास के पास दफनाया शव, 4 महीने बाद खुलासा
कानपुर में महिला की हत्या कर कलक्टर आवास के पास दफनाया शव

कानपुर में महिला की हत्या कर कलक्टर आवास के पास दफनाया शव, 4 महीने बाद खुलासा

Oct 27, 2024
09:44 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कारोबारी की पत्नी की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले महिला का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर जेवर और नकदी निकाल ली। उसके बाद आरोपी ने शव को जिला कलक्टर के आवास के पास ही दफना दिया। अब आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव भी बरामद कर लिया।

वारदात

कैसे हुई थी वारदात?

कानपुर पुलिस के अनुसार, मृतका एकता (32) पत्नी राहुल गुप्ता है। वह ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम जाती थी, जहां उसके जिम ट्रेनर विमल सोनी से प्रेम संबंध हो गए। इस बीच विमल की शादी कहीं और तय हो गई। इससे दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि जून में महिला जब जिम गई तो विमल ने उसका अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर शव को जिला कलक्टर आवास के पास ही दफना दिया।

खुलासा

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

पुलिस ने बताया कि एकता के घर न लौटने पर पति राहुल ने पुलिस में विमल के खिलाफ पत्नी का अपहरण करने की शिकायत दर्ज करा दी। हालांकि, उसके बाद से आरोपी विमल फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने जांच जारी रखी। पिछले दिनों पुलिस ने लोकेशन के आधार पर राहुल को दबोचकर पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कलक्टर आवास के पास से शव बरामद कर लिया।

पहचान

राहुल ने कपड़ों के आधार पर की शव की पहचान

पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर जब कलक्टर आवास के पास खुदाई शुरू हुई तो करीब 4 फीट की खुदाई के बाद महिला के कपड़े दिखाई दिए, जिन्हें राहुल ने पहचान लिया। पुलिस ने शव के कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी ने भारी सुरक्षा वाले इलाके में आखिर शव को कैसे दफनाया और कहीं इसमें कोई रसूखदार तो शामिल नहीं है।