
मुंबई: आवासीय परिसर में बिना कपड़ों के घूमी महिला, अश्लील हरकत करने पर मामल दर्ज
क्या है खबर?
मुंबई के पूर्वी सांताक्रूज के रमन SRA कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी परिसर में सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करने पर एक फ्लैट के मालिक और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
सोसाइटी के निवासियों की शिकायत के अनुसार पांचवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की महिला मित्र पिछले सप्ताह इमारत में बिना कपड़ों के घूम रही थी। महिला पर सोसाइटी कंपाउंड में कई जगह अश्लील हरकत करने का आरोप है।
घटना सोसाइटी के CCTV कैमरे में कैद हुई।
घटना
एक बिल्डिंग में परिवार और दूसरी बिल्डिंग में आरोपी रखता है महिलाएं
सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि मकान मालिक सालों से अनजान लोगों को अपने फ्लैट में लाता है। उसे पहले भी ऐसा करने से मना किया गया है। वह अपने परिवार के साथ दूसरी बिल्डिंग में रहता है और इस बिल्डिंग में अपनी महिला मित्रों को लाता है।
निवासियों ने शिकायत में बताया कि पहले भी वह महिला मित्रों के साथ सोसाइटी में अश्लील हरकत करते हुए पाया गया था, जिस पर काफी विवाद हो चुका है।