तेलंगाना: डीजल खत्म होने के कारण नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, महिला का सड़क पर हुआ प्रसव
क्या है खबर?
तेलंगाना में निर्मल जिले के सुदूर इलाके में एंबुलेंस के न पहुंचने पर एक गर्भवती आदिवासी महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि जो एंबुलेंस उन्हें लेने आ रही थी, उसका डीजल खत्म हो गया।
घटना पेम्बी मंडल के तुलसीपेट गांव की बताई जा रही है। प्रसव के बाद पहुंची एंबुलेंस से महिला को अस्पताल लाया गया। खानापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
संकट
सड़क मार्ग न होने पर ग्रामीणों ने पार कराई नदी
NDTV के मुताबिक, आदिवासी महिला गंगामणिम के पति ने बताया कि प्रसव पीड़ा शुरू होने पर एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन सड़क संपर्क होने के कारण एंबुलेंस उधर नहीं आई।
उन्होंने बताया कि महिला को गांव वालों की मदद से दोठी नदी पार कराकर दूसरी तरफ लाया गया, लेकिन वहां डीजल खत्म होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि ईंधन के लिए गूगल पे पर 500 रुपये भी भेजे थे, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई।
चिंता
समय से पहले हुआ प्रसव
NDTV के मुताबिक, निर्मल के जिला कलेक्टर वरुण रेड्डी ने एंबुलेंस का डीजल खत्म होने की बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि प्रसव की संभावित तारीख 22 सितंबर थी और दूरदराज की गर्भवती महिलाओं को पहले ही अस्पताल ले आया जाता है, लेकिन इस मामले में प्रसव तारीख आगे की थी।
उन्होंने बताया कि पिछले साल बाढ़ में तुलसीपेट का पुल बह गया था, इसलिए यहां कोई सड़क संपर्क नहीं है। पुल के लिए निविदाएं मांगी गई हैं।