गोरखपुर: दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करने पर पिता ने करवाई बेटी की हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यहां एक युवती के दूसरे धर्म युवक से प्रेम करने से नाराज होकर पिता ने उसकी हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दे दी। इसके बाद आरोपी के साथ मिलकर उसे पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया।
वारदात के बाद आरोपी शव को अधजली हालत में छोड़कर चले गए। पुलिस ने पिता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण
गत 4 फरवरी को जिगिना गांव में मिला था युवती का अधजला शव
संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ कौस्तुभ ने बताया कि गत 4 फरवरी को धनघटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिगिना में एक युवती का अधजला शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा उसकी पहचान के प्रयास किए।
इसके बाद युवती की पहचान गोरखपुर के बेल्लारी गांव निवासी रंजना यादव के रूप में हुई थी। शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू की गई थी।
खुलासा
पूछताछ में पिता ने स्वीकार की हत्या कराने की बात
TOI के अनुसार SP कौस्तुब ने बताया कि मामले में इलाके के CCTV की फुटेज, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को उसके परिजनों पर शक हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता कैलाश यादव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने बेटे अजीत यादव, जीजा सत्यप्रकाश यादव और सीताराम यादव के साथ वारदात को अंजाम तक पहुंचाया था।
कारण
दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करने पर पिता ने रची हत्या की साजिश
SP कौस्तुब ने बताया कि आरोपी पिता ने पूछताछ में कहा कि उसकी बेटी किसी दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करती थी। उन्होंने उसे युवक से रिश्ता खत्म करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी।
इसके बाद उसने अपने बेटे, दामाद और एक अन्य साथ मिलकर बेटी की हत्या के लिए महुली के एक अपराधी वरुण तिवारी को 1.5 लाख रुपये की सुपारी दे दी। उन्होंने सामूहिक रूप से बेटी को जिंदा जलाकर मारने की योजना बनाई थी।
वारदात
आरोपियों ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
SP कौस्तुब ने बताया कि आरोपी पिता गत 3 फरवरी को रंजना को बाइक पर जिगिना में सुनसान जगह पर ले गया था। वहां पर उन्होंने उसके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए थे। इसके बाद मुख्य आरोपी वरुण ने उस पर तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह सभी मौके से फरार हो गए।
SP ने बताया कि मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी वरुण तिवारी की तलाश जारी है।