गुरुग्राम: क्लब में मृत मिले युवक-युवती, 2 अन्य युवतियां बेहोश मिलीं
क्या है खबर?
गुरूग्राम के DLF फेस-3 इलाके में स्थित नाइट राइडर क्लब में सोमवार को एक युवक व युवती कमरे में मृत पाए गए। इसके अलावा दो अन्य युवतियां दूसरे कमरे में बेहोश मिलीं।
दोनों बेहोश युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इनकी हालत नाजुक है।
पुलिस ने बताया कि मृतक 47 वर्षीय संजीव जोशी हैं जो हिसार के निवासी हैं और क्लब के मालिक राजन जोशी के भाई हैं। मृतक महिला उत्तर प्रदेश की है।
बयान
ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से मौत
न्यूज 18 के अनुसार, पुलिस का कहना है कि चारों क्लब में रविवार रात 02:00 बजे महिला मित्र का जन्मदिन मनाने आए थे। सर्दी से बचने के लिए इन्होंने जिस कमरे में अंगीठी जलाई थी वह पूरी तरह से बंद था। सभी पूरी रात क्लब में थे।
सोमवार सुबह जब क्लब के कर्मचारी पहुंचे तो कमरा धुएं से भरा था और चारों बेहोश पड़े थे।
पुलिस को शक है कि दम घुटने से मौत हुई है। हालांकि, जांच जारी है।