
मध्य प्रदेश: थाना इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों पर हवालात में महिला से गैंगरेप का आरोप
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 20 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उसे हवालात में रखा गया, जहां थाना इंचार्ज और सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों ने 10 दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया।
यह मई की घटना की बताई जा रही है।
महिला हत्या के मामले में आरोपी है और अब उसे जेल में हिरासत में रखा गया है। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये जा चुके हैं।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
शिकायत
महिला ने जेल में निरीक्षण करने गई टीम को बताई आपबीती
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, 10 अक्टूबर को जब अतिरिक्त जिला जज और वकीलों की एक टीम जेल का निरीक्षण करने गई तब महिला ने उन्हें आपबीती बताई। इसके बाद जज ने न्यायिक जांच के आदेश दिया और रीवा के पुलिस अधीक्षक (SP) राकेश सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा।
महिला का आरोप है कि उसके 9-21 मई के बीच रेप किया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला को 21 मई को गिरफ्तार किया गया था।
मामला
महिला ने तीन महीने पहले वार्डन को दी थी जानकारी
महिला ने जेल में निरीक्षण को गई कानूनी टीम को बताया कि उसे हवालात में रखा गया और थाना इंचार्ज समेत पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। एक महिला कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध किया था, लेकिन अधिकारियों ने उसे चुप करा दिया।
टीम में शामिल एक वकील सतीश मिश्रा ने कहा, "जब हमने पूछा कि उसने पहले इस घटना की शिकायत क्यों नहीं कि तो महिला ने कहा कि उसने तीन महीने पहले वार्डन को इसकी जानकारी दी थी।"
कार्रवाई
कार्रवाई के लिए SP को लिखा गया पत्र
बाद में वार्डन ने भी यह बात स्वीकार की कि महिला ने मई में अपने साथ हुए रेप की जानकारी दी थी।
जिला जज के सामने पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।
उधर SP को भी जज की तरफ से पत्र लिखकर मामले की कार्रवाई करने को कहा गया है। SP ने यह पत्र मिलने की पुष्टि की है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध
हाथरस की घटना के बाद गुस्से में हैं लोग
हवालात में महिला के साथ रेप का मामला ऐसे समय में सामना आया है, जब हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना के बाद लोग गुस्से में है।
पिछले महीेने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ था।
दो सप्ताह तक चले इलाज के बाद लड़की की मौत हो गई थी। मामले के चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और CBI इसकी जांच कर रही है।