खुफिया जानकारी पाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन के साथ की थी मारपीट, रखा प्यासा
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में लेते ही भारतीय सुरक्षाबलों की तैनाती, हाई-सिक्योरिटी रेडियो फ्रीक्वैंसी और दूसरी खुफिया जानकारी लेने की कोशिश की थी।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, इसके लिए पाकिस्तानी सेना ने कई हथकंडे भी अपनाए, लेकिन अभिनंदन ने ऐसी कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
भारत लौटने के बाद अभिनंदन ने ब्रीफिंग ले रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अभिनंदन
अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की कोशिश में नियंत्रण रेखा से पार चले गए थे।
उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 जेट को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनके मिग-21 बाइसन को भी नुकसान पहुंचा था।
उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान में उतरना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
लगभग 60 घंटे हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया।
हिरासत
अभिनंदन को घंटो खड़ा रखा गया
अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में हिरासत के दौरान अभिनंदन को सोने नहीं दिया गया और यहां तक की उनके साथ मारपीट भी की गई।
पाकिस्तानी सेना ने उन्हें घंटो खड़े रखा और और उनके पास तेज आवाज में संगीत बजाया गया ताकि उन्हें आराम न मिल सके।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना वह रेडियो फ्रीक्वैंसी जानना चाहती थी जो भारतीय वायुसेना मैसेज भेजने, विमानों की तैनाती आदि के लिए इस्तेमाल करती है।
सवाल
हाई-सिक्योरिटी फ्रीक्वैंसी जानना चाहती थी पाकिस्तानी सेना
अधिकारी ने बताया कि सभी लड़ाकू पायलटों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा देर तक खुफिया जानकारी गुप्त रख सकें।
ऐसी स्थिति में शुरुआती 24 घंटों में विमानों की तैनाती और रेडियो फ्रीक्वैंसी को बदल दिया जाता है। अभिनंदन ने भी यही किया और पाकिस्तानी सेना को कोई खुफिया जानकारी नहीं दी।
बता दें, अलग-अलग तीन चार टीमें पाकिस्तान से लौटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन के साथ डिब्रीफिंग कर रही है।
मारपीट
हिरासत में की गई मारपीट
पाकिस्तानी वायुसेना ने भी हिरासत के दौरान अभिनंदन से पूछताछ की थी। हालांकि, अभिनंदन अधिकतर समय पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहे।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती घंटों के दौरान अभिनंदन को उपचार नहीं दिया गया था। उन्हें परेशान करने के लिए कई घंटों तक खड़े रखा गया और उनके पास तेज संगीत बजाया गया।
उन्हें पीने के लिए पानी भी नहीं दिया गया और यहां तक की उनके साथ मारपीट भी की गई।
60 घंटे बाद रिहाई
60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहे अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन लगभग 60 घंटों तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहे थे।
भारत समेत दुनियाभर से बढ़ते दवाब के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा कि शांति की पहल करते हुए अभिनंदन को रिहा किया जाएगा।
इसके बाद एक मार्च को अभिनंदन वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे थे। इसके बाद से वे दिल्ली के आरआर अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है।