AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ किस मामले में जारी हुआ गैर-जमानती वारंट?
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है, जिसे उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के सांसद-विधायक कोर्ट ने जारी किया है। वारंट 23 साल पुराने मामले में जारी किया गया है, जिसमें संजय सिंह को हाजिर होना था। मामले में सुनवाई की तारीख 20 अगस्त है। अब संजय सिंह कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा। मामले में कई संजय के अलावा कई अन्य नेता भी आरोपी हैं।
क्या है मामला?
सुल्तानपुर में 23 साल पहले बिजली और पानी समेत कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया था, जिसमें कोतवाली नगर में तैनात उपनिरीक्षक अशोक सिंह ने 19 जून, 2001 को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव, वर्तमान नामित सभासद विजय, पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस संतोष कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा सुभाष चौधरी व प्रेम प्रकाश के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र दाखिल की थी।
दोषी ठहरा चुका है कोर्ट
NDTV के मुताबिक, सुल्तानपुर में सांसद-विधायक विशेष मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने संजय सिंह समेत सभी 6 आरोपियों को डेढ़ साल पहले दोषी ठहराया था। कोर्ट ने सभी 3-3 माह के कारावास की सजा और डेढ़-डेढ़ हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। मामले में एक दोषी की अपील लंबित है, जबकि 5 की अपील खारिज की जा चुकी है। कोर्ट में सभी आरोपियों को आत्मसमर्पण करना था, लेकिन ये मौका मांग रहे थे। कोर्ट ने कोई मौका नहीं दिया।