LOADING...
दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं SSC के अभ्यर्थी? जानिए पूरा मामला
दिल्ली में SSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@INCIndia)

दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं SSC के अभ्यर्थी? जानिए पूरा मामला

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में कथित धांधली और कुप्रबंधन को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जवाबदेही और सुधार की मांग को लेकर "दिल्ली चलो" आह्वान के तहत जंतर-मंतर पर एकत्र हुए हैं। इसमें देशभर के अभ्यर्थी शामिल हैं। पुलिस ने कई अभ्यर्थियों और शिक्षकों को हिरासत में लिया है, जिसके बाद नाराजगी और बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

विवाद

छात्र क्यों नाराज हैं?

SSC की चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित की गई है, जिसमें अभ्यर्थियों के सामने कई खामियां आई हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 से 26 जुलाई को होने वाली चयन पोस्ट फेज-13 की कुछ परीक्षाएं प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से रद्द कर दीं हैं, जबकि सही कारण नहीं बताया गया है। कुछ अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कानपुर से कर्नाटक दे दिया गया है। परीक्षा के सवाल भी हर दिन एक जैसे आ रहे हैं।

आरोप

परीक्षा कराने वाली कंपनी पर सवाल

अभ्यर्थियों ने परीक्षा कराने वाले EDUQUITY वेंडर पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पास टेंडर था, जो अब दूसरी कंपनी को दिया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा के दौरान सिस्टम क्रैश, सॉफ्टवेयर गड़बड़ियां, और गलत आंसर की समस्या सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि परीक्षा का वेंडर काली सूची में शामिल कंपनी को दिया गया है।

आरोप

लाठीचार्ज का आरोप

31 जुलाई से जंतर-मंतर पर इकट्ठा अभ्यर्थियों ने बताया कि वे केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग कार्यालय तक अपनी मांग पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उनको पुलिस ने रोक दिया। कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने और पीटने का आरोप लगाया है। इस दौरान कुछ छात्रों और शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है। विरोध के बाद अभ्यर्थियों के एक गुट ने SSC निदेशक से मुलाकात की, जिसमें 55,000 से अधिक शिकायतें मिलने की जानकारी मिली है।

ट्विटर पोस्ट

DU अध्यक्ष प्रदर्शन में शामिल हुए